scorecardresearch

RBI MPC : क्या आज होगा ब्याज दर घटाने का एलान? क्यों खास है इस बार की बैठक

RBI MPC Meeting Decision: पिछले 5 साल में पहली बार ब्याज दरें घटने की संभावना है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. यहां कुछ अहम बातें हैं जिन पर ध्यान रखना चाहिए.

RBI MPC Meeting Decision: पिछले 5 साल में पहली बार ब्याज दरें घटने की संभावना है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. यहां कुछ अहम बातें हैं जिन पर ध्यान रखना चाहिए.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
RBI Sanjay Malhotra, RBI Chief Sanjay Malhotra, RBI Governor Sanjay Malhotra, RBI New Chief, RBI New Chief Sanjay Malhotra, RBI Boss, RBI New Governor Sanjay Malhotra

RBI Governor Sanjay Malhotra: संजय मल्होत्रा के गवर्नर बनने के बाद यह भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की पहली बैठक है. संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में गवर्नर का पद संभाला था. Photograph: (FE)

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) आज ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगी. एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि ब्याज दरें घटाई जाएंगी, जिससे लोन सस्ते हो सकते हैं. इस बार की MPC की मीटिंग कई मायनों में खास है. इस मीटिंग में कुछ ऐसी चीजें हो रही हैं जो पहले कभी नहीं हुईं.

नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​की पहली नीति

आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा की ये पहली मॉनेटरी पॉलिसी होगी. RBI के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला. वे शक्तिकांत दास की जगह और यह जिम्मेदारी संभालने वाले 15वें सिविल सर्वेंट हैं. इससे पहले वे भारत के रेवेन्यू सेक्रेटरी रहे. सभी की निगाहें उनकी टिप्पणी, बॉडी लैंग्वेज और दृष्टिकोण पर होंगी. उन्हें एक बिजनेसमैन ब्योरेक्रेट्स (businessman-bureaucrat) के रूप में जाना जाता है और अपने पिछले पद पर किए गए सुधारों के बाद, सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि वे BFSI सेक्टर के लिए आगे क्या करते हैं.

5 साल में पहली बार रेपो रेट में कटौती की संभावना

Advertisment

लगभग हर विशेषज्ञ ने दरों में कटौती की संभावना का संकेत दिया है. अगर आरबीआई वास्तव में दरों में कटौती करता है, तो यह 5 वर्षों में पहली दर कार्रवाई होगी. पिछली बार, भारतीय रिजर्व बैंक ने दरों में बदलाव 2020 में किया था जब देश कोविड से जूझ रहा था. दरों में संभावित 25 बीपीएस कटौती की प्रत्याशा में हाल के हफ्तों में बॉन्ड की कीमत में भी तेजी आई है.

राजेश्वर राव मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर राजेश्वर राव, माइकल पात्रा के स्थान पर नए गवर्नर की घोषणा होने तक मौद्रिक नीति समिति के प्रभारी हैं. पात्रा ने डिप्टी गवर्नर के रूप में अपना 5 साल का कार्यकाल 15 जनवरी को पूरा किया.

Repo Rate Repo Rate Cut Reserve Bank Of India