scorecardresearch

RBI ने लक्ष्मी विलास बैंक पर की कार्रवाई, 25 हजार रु तक निकाल सकेंगे ग्राहक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है.

author-image
FE Online
New Update
RBI puts laxmi vilas bank under moratorium withdraw limit fix at twenty five thousand rupees

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है.

RBI restrictions on Lakshmi Vilas bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को लक्ष्मी विलास बैंक को मोरेटोरियम में रख दिया है. आरबीआई ने कहा कि उसने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उसके पास कोई विश्वसनीय रिवाइवल प्लान नहीं था. आरबीआई के मुताबिक, जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा और वित्तीय और बैंकिंग स्थिरता को देखते हुए उसने यह किया है. लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड को 30 दिनों के लिए मोरेटोरियम में रखा गया है. 16 दिसंबर तक बैंक से पैसे विद्ड्रॉ करने की सीमा 25 हजार रुपये तय की गई है.

बैंक की वित्तीय स्थिति में तेज गिरावट

रिजर्व बैंक ने बताया कि लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय स्थिति में तेज गिरावट आई है. बैंक को पिछले तीन सालों में लगातार नुकसान देखना पड़ा है, जिससे इसकी नेटवर्थ कम हुई है. इसके आगे किसी रणनीतिक योजना के अभाव, एडवांस की गिरावट और बढ़ते एनपीए से नुकसान जारी रहने का अंदेशा है. RBI ने यह भी बताया कि बैंक अपनी नकारात्मक नेटवर्थ और जारी नुकसान के समाधान के लिए पर्याप्त कैपिटल जुटाने में असफल रहा. साथ ही, इसने डिपॉजिट का लगातार विद्ड्रॉल और लिक्विडिटी का कम स्तर भी अनुभव किया है.

Advertisment

केंद्रीय बैंक ने इस पर भी जोर दिया कि लक्ष्मी विलास बैंक में गंभीर गवर्नेंस मामले सामने आए हैं. और हाल के सालों में उसके कामों ने उसके प्रदर्शन में गिरावट लाई है. यह बात ध्यान देने वाली है कि बैंक को सितंबर 2019 में प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क में रखा गया था.

दिल्ली में फिर लॉकडाउन! हॉटस्पॉट मार्केट में हो सकती है सख्ती, शादियों में सिर्फ 50 लोगों को ही मंजूरी

RBI ने DBS बैंक के साथ एकीकरण की ड्राफ्ट स्कीम भी रखी

मोरेटोरियम के आदेश के मुताबिक, लक्ष्मी विलास बैंक आरबीआई की मंजूरी के बिना किसी भी सेविंग्स, करंट या किसी दूसरे जमा अकाउंट में कुल मिलाकर जमाकर्ता को उसके क्रेडिट में 25 हजार से ज्यादा की राशि का भुगतान नहीं करेगा. कैनरा बैंक के पूर्व नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन T N Manoharan को बैंक का प्रबंधक नियुक्त किया गया है. इस बीच RBI ने सार्वजनिक तौर पर लक्ष्मी विलास बैंक की DBS बैंक के साथ एकीकरण की एक ड्राफ्ट स्कीम पेश की है.

Rbi