scorecardresearch

Covid-19: कोरोना वायरस संक्रमण में रिकॉर्ड उछाल; 130 दिनों बाद 47 हजार के करीब मामले, 213 डेथ

Covid-19 Cases in India: बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस के 47,005 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Covid-19 Cases in India: बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस के 47,005 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

author-image
FE Online
New Update
Covid-19 Cases in India

Covid-19 Cases in India: बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस के 47,005 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Covid-19 Cases in India: देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का खतरा रोज ब रोज बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस के 46,951 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह 130 दिनों में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके पहले 11 नवंबर 2020 को इससे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. नए मामलों के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. 1 दिन में 213 मरीजों की मौत हो गई है. 13 जनवरी के बाद मौत के आंकड़ा 200 के पार गया है. वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,45,000 पार पहुंच गई है. बीते 1 माह में सक्रिय मामले 90 फीसदी बढ़ गए हैं.

महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

साफ है कि बड़े स्तर पर टीकाकरण के बावजूद कोरोना मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना  के 30,535 नए मामले दर्ज किए हैं. यह मार्च 2020 के बाद से दैनिक मामलों की सबसे अधिक संख्या है. राज्य में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 24,79,682 हो गई है. पुणे, औरंगाबाद, नासिक और ठाणे शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. 1 दिन की बात करें तो महाराष्ट्र में अकेले 99 लोगों की जान गई. पंजाब में 44, केरल में 13 और छत्तीसगढ़ में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत हुई है.

संक्रमण की दर में तेज उछाल

Advertisment

पिछले एक हफ्ते के दौरान संक्रमण के नए केस में 67 फीसदी का इजाफा हुआ है. इन सात दिनों के दौरान एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इस दौरान डेथ रेट भी 41 फीसदी बढ़ गया है. बीते 7 दिनों में पिछले 9 हफ्तों के बाद सबसे ज्यादा 1239 लोगों की जान गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि भारत में पिछली लहर के मुकाबले मौत की दर बहुत कम है. बीते हफ्ते की बात करें तो सोमवार से रविवार के बीच देशभर में 2.6 लाख नए केस सामने आए हैं. जबकि इससे पिछले हफ्ते 1.55 लाख नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली: 24 घंटे में 823 मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 823 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 663 लोग ठीक हुए हैं और 1 की मौत हुई है. दिल्ली में 14 दिसंबर के बाद यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में कोरोना वायरस के अब तक कुल 6,47,984 मामले सामने आ चुके हैं.

अन्य राज्यों का हाल

पंजाब में 2644 नए केस दर्ज किए गए हैं. चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के 239 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक में 1,715 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात में भी एक दिन 1580 मामले दर्ज हुए जो चार महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है. छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1,000 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,153 हो गई है.