/financial-express-hindi/media/post_banners/dYD5Fshb4efaXSWu4xvv.jpg)
Housing Demand: होम लोन में बढ़ोतरी के बाद घर खरीदारों का सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है.
Housing Demand on Peak in 2022: होम लोन में बढ़ोतरी के बाद घर खरीदारों का सेंटीमेंट मजबूत बना हुआ है. इस साल यानी 2022 में देश के टॉप 7 शहरों में घरों की बिक्री 3.65 यूनिट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई है. घरों की बिक्री का पिछला रिकॉर्ड 2014 में बना था, जो टूट गया है. रियल एस्टेट सर्विसेज कंपनी एनारॉक (ANAROCK) ने यह जानकारी मंगलवार को दी है. इन 7 प्रमुख शहरों में सालाना आधार परा घरों की बिक्री 54 फीसदी बढ़ गई है.
रियल एस्टेट कंसल्टेंट ANAROCK ने देश के टॉप रेजिडेंशियल मार्केट के डिमांड-सप्लाई के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि कोविड महामारी के बाद मांग बढ़ने और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के बीच आवासीय संपत्तियों के दाम 4 से 7 फीसदी बढ़े हैं.
आंकड़ों के अनुसार, 7 प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में इस साल घरों की बिक्री पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी बढ़कर 3,64,900 यूनिट पर पहुंच गई है. पिछले साल इन 7 शहरों में कुल 2,36,500 घर बेचे गए थे. इससे पहले 2014 मे 3.43 लाख यूनिट की बिक्री का रिकॉर्ड बना था.
मुंबई महानगर, दिल्ली-एनसीआर सबसे आगे
मुंबई महानगर क्षेत्र में 2022 में सबसे अधिक 1,09,700 घर बेचे गए. इसके बाद 63,700 इकाई के साथ दिल्ली-एनसीआर का नंबर आता है. आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 2022 में 59 फीसदी बढ़कर 63,712 यूनिट हो गई, जो 2021 में 40,053 यूनिट थी. एमएमआर में घरों की बिक्री 44 फीसदी बढ़कर 1,09,733 यूनिट पर पहुंच गई. 2021 के कैलेंडर साल में इस क्षेत्र में 76,396 यूनिट की बिक्री हुई थी.
टॉप 7 में ये शहर भी
पुणे में घरों की बिक्री पिछले साल के 35,975 यूनिट के आंकड़े से 59 फीसदी बढ़कर 57,146 यूनिट पर पहुंच गई.
बेंगलुरु में बिक्री 50 फीसदी बढ़कर 49,478 यूनिट हो गई, जो पिछले साल 33,084 यूनिट थी. जबकि हैदराबाद में, घरों की बिक्री 2022 में 87 फीसदी बढ़कर 47,487 यूनिट हो गई, जो पिछले साल 25,406 यूनिट थी.
चेन्नई में घरों की बिक्री पिछले साल के 12,525 यूनिट से 29 फीसदी बढ़कर 16,097 यूनिट हो गई.
कोलकाता के बाजार में बिक्री इस साल 62 फीसदी बढ़कर 21,220 यूनिट रही, जो पिछले साल 13,077 यूनिट थी.
न्यू सप्लाई में 51 फीसदी उछाल
न्यू सप्लाई की बात की जाए, तो 7 प्रमुख शहरों मे नई हाउसिंग यूनिट की आपूर्ति इस साल 51 फीसदी के उछाल के साथ 3,57,600 यूनिट पर पहुंच गई, जो 2021 में 2,36,700 यूनिट थी. एमएमआर और हैदराबाद का न्यू सप्लाई में सबसे अधिक हिस्सा रहा. सामूहिक रूप से न्यू सप्लाई में दोनों की हिस्सेदारी करीब 54 फीसदी रही.