/financial-express-hindi/media/post_banners/pybcXz62LgYGfYG5jcXN.jpeg)
देश के कई हिस्सों में रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया है.
Reliance Jio Down: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नेटवर्क आज सुबह करीब 9:30 बजे से डाउन है. इसकी वजह से Jio यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देश के कई जगहों पर जियो यूजर्स को नेटवर्क की समस्या आ रही है. इसके पहले सोमवार की रात करीब 9 बजे दुनिया भर के कई हिस्सों में फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम डाउन हो गए थे. जिसे लगभग 6 घंटों के बाद ठीक किया जा सका. नेटवर्क की समस्या को लेकर लोग ट्विटर पर रिलायंस जियो से शिकायत कर रहे हैं, जिसके बाद अब यह ट्विटर पर JioDown और RelianceJio हैशटैग के साथ ट्रेंड कर रहा है.
हालांकि नेटवर्क की यह समस्या सभी जियो यूजर्स को नहीं हो रही है. लगभग 4,000 यूजर्स का कहना है कि वेबसाइट मॉनिटरिंग सर्विस डाउनडेटेक्टर पर उनका जियो कनेक्शन डाउन हो गया है. इस बारे में पहली शिकायत सुबह लगभग 9:30 बजे की गई. इसके बाद कई लोगों ने जियो का नेटवर्क डाउन होने की बात कही.
देश के कई हिस्सों में डाउन होने की है रिपोर्ट
ज्यादातर शिकायतों से ऐसा लगता है कि यूजर्स को नेटवर्क कनेक्टिविटी में समस्या आ रही है. कई यूजर्स ने कॉल ड्रॉप होने और नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत होने की बात कही है. डाउनडेटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक मैप से पता चलता है कि यह समस्या किसी एक इलाके तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर और रायपुर के यूजर्स ने ऐसी शिकायत की है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us