/financial-express-hindi/media/post_banners/cyGxdTRoXQHUQMLjn1ju.jpg)
केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से दिल्ली पुलिस मे पहाडगंज थाने में तीन घंटों तक पूछताछ की.
दिल्ली पुलिस ने आज केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम से तीन घंटे तक पूछताछ की. यह पूछताछ पूर्व मंत्री के एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर की गई. इस कार्यक्रम में कथित तौर पर सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया गया था. गौतम से पहाड़गंज पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई थी. पूछताछ के बाद पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पुलिस को लिखित में अपना बयान दर्ज करा दिया है, इसके साथ ही उन्होंने पुलिस के हर सवाल का जवाब भी दिया है. उन्होंने कहा कि वो बाबा साहेब आंबेडकर और देश के संविधान को मानते हैं.
उन्होंने लिखा कि “अभी मैं पहाड़गंज थाने में हूं। आज मेरे निवास पर महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती मनाई जा रही है, जिसका समय शाम 4:00 बजे का था. जैसे ही पुलिस इजाजत देती है, मैं जयंती समारोह में पहुंचता हूं. जय भीम, जय वाल्मीकि!”
अभी मैं पहाड़गंज थाने में हूं। आज मेरे निवास पर महर्षि बाल्मीकि जी की जयंती मनाई जा रही है जिसका समय शाम 4:00 बजे का था। जैसे ही पुलिस इजाजत देती है मैं जयंती समारोह में पहुंचता हूं।
— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 11, 2022
जय भीम, जय वाल्मीकि! pic.twitter.com/gTIui8CfBr
इससे एक दिन पहले राजेन्द्र पाल गौतम ने ट्वीट कर पूछताछ के लिए मिले पुलिस के नोटिस की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने लिखा, “आज मुझे दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 12:00 बजे नोटिस भेजा गया है. हम बाबासाहेब अम्बेडकर और भारतीय संविधान को मानने वाले लोग हैं. मैं बस कुछ ही देर में पहाड़गंज थाने में पहुंच रहा हूं. जय भीम!”
आज मुझे दिल्ली पुलिस द्वारा लगभग 12:00 बजे नोटिस भेजा गया है।
— Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 11, 2022
हम बाबासाहेब अम्बेडकर और भारतीय संविधान को मानने वाले लोग हैं। मैं बस कुछ ही देर में पहाड़गंज थाने में पहुंच रहा हूं।
जय भीम! pic.twitter.com/gOpiU9Zi72
भाजपा ने उठाये अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल
मामले को लेकर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राजेन्द्र पाल गौतम के बहाने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में हिन्दुओं का इतना विरोध क्यो? भाजपा नेता ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि "अब ऐसा लगता है कि गौतम सिर्फ एक मोहरा है, जिसने धर्मांतरण कार्यक्रम में भाग लिया और वह बयान दिया. लेकिन जिसने योजना बनाई, जिसने शब्द दिया, मास्टरमाइंड वह है जिसने अब तक एक घातक चुप्पी बनाए रखी है और वह हैं अरविंद केजरीवाल जी. हम समझ गए हैं और मुझे यकीन है कि पूरी दिल्ली और भारत भी अब समझ गया है."
इतना हिंदू विरोधी क्यों है AAP ? हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ शपथ ले भी रहे है और दिला भी रहे है ये aap के मंत्री #HinduVirodhikejriwalpic.twitter.com/uGeph1m9q6
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) October 7, 2022
क्या है पूरा मामला
दशहरे के दिन करोल बाग में बौद्ध महासभा के कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप है. वायरल हुए वीडियो में पूर्व मंत्री की मौजूदगी में हजारों लोगों को सनातन धर्म के प्रतीकों ना मानने और कभी उनकी पूजा ना करने की शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा की ओर से दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत की गई. भाजपा ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री बौद्ध और सनातन धर्म को मानने वालो के बीच में विवाद पैदा करने की साज़िश कर रहे हैं.