New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/7cEKO0FJ0Rno33EchJwE.jpg)
Image: DD NationalRepublic Day 2020: भारत आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. देश की राजधानी नई दिल्ली के राजपथ पर हुए गणतंत्र दिवस समारोह में भारत की संस्कृति, कला, शौर्य और साहस की अनोखी झलक दिखी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण के बाद गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली. इस बार के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोल्सोनारो रहे. बोल्सोनारो भारत के गणतंत्र दिवस का हिस्सा बनने वाले ब्राजील के तीसरे राष्ट्रपति हैं. राष्ट्रपति भवन में शनिवार को बोल्सोनारो का रस्मी स्वागत किया गया था. उनके साथ मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों सहित एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के 16 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और 6 मंत्रालयों ने परेड में हिस्सा लिया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us