/financial-express-hindi/media/media_files/4ZOXTZwfUMu4ZDYivjLq.jpg)
India Republic Day 2024 Parade: गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लालकिला मैदान की ओर बढ़ेगी. (PTI)
Republic Day Parade 2024: कल यानी 26 जनवरी 2024 को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई है. गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड पर पूरे देश की नजर रहती है. कुछ लोग घर रहकर टेलिविजन के जरिए इसे देखते हैं तो कुछ लोग इसे कर्तव्य पथ पर यानी परेड वाली जगह जाकर लाइव देखना चाहते हैं. अगर आप भी अपने फैमिली या दोस्तों के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखने जाना चाहते हैं तो जान लीजिए कि आपको क्या करना होगा.
परेड की टाइमिंग
अगर आपको परेड देखना है तो इसकी टाइमिंग जानना जरूरी है. सुबह 9.30 बजे राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट पर समारोह होगा. गणतंत्र दिवस परेड शुक्रवार, 26 जनवरी 2024 को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लालकिला मैदान की ओर बढ़ेगी.
परेड का रूट
गणतंत्र दिवस परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, सुभाष चंद्र बोस गोल चक्कर, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होकर लाल किले पहुंचेगी. इस दौरान इन रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.
कैसे बुक करें टिकट
गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं. रिपब्लिक डे परेड की टिकट की बुकिंग चल रही है. 10 जनवरी से ही टिकट बिकना शुरू हो गए थे. ऐसे में अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर टिकट बुक करना होगा.
- www.aamantran.mod.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा या नया अकाउंट बनाएं.
- अपनी डिटेल मसलन नाम, एड्रेंस, मोबाइल नंबर, डेथ ऑफ बर्थ व अन्य डिटेल दें.
- अगले स्टेप में जाने पर आपको मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे वेरिफाई करें.
- फिर ऑप्शन्स में कार्यक्रम चुनें, जिसमें गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग दी रिट्रीट शामिल होगा.
- फिर वेरिफिकेशन के लिए अपनी जानकारी भरें और एक फोटो वाला आईडी अपलोड करें.
- अंत में ऑनलाइन पेमेंट प्रोसेस पूरा करके आपका परेड टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफलाइन टिकट कैसे मिलेगा
अगर आप ऑफलाइन टिकट खरीदना चाहते हैं तो आपको 25 जनवरी तक दिल्ली की कई जगह जैसे भारत पर्यटन विकास निगम (आईडीटीसी) यात्रा काउंटर, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर और विभागीय बिक्री काउंटर से आप टिकट ले सकते हैं. इसके साथ ही आप संसद भवन स्वागत कार्यालय और भारत सरकार पर्यटक कार्यालय, जनपथ से भी टिकट खरीद सकते हैं.
टिकट की कितनी है कीमत
आरक्षित टिकट आप आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन जैसी वैध सरकारी आईडी पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि यह टिकट बहुत सीमित होते हैं. वहीं अनारक्षित टिकट के लिए आपको 100 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे.