/financial-express-hindi/media/post_banners/2gW94lF8GoUGwbjcl3tr.jpg)
मेट्रो तो चलती रहेंगी लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर प्रवेश और निकासी बंद रहेगी.
Republic Day Full Dress Rehearsal Parade: गणतंत्र दिवस को लेकर आज 23 जनवरी को पूरे ड्रेस में रिहर्सल होगा. यह रिहर्सल 9:50 बजे विजय चौक से शुरू होगा और नेशनल स्टेडियम तक बढ़ेगा. रिहर्सल के दौरान किसी को भी विजय चौक जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि इस दौरान राजपथ इंटरसेक्शंस पर भी आवाजाही बंद रहेगी. मेट्रो तो चलती रहेंगी लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर प्रवेश और निकासी बंद रहेगी.
गणतंत्र दिवस को लेकर रिहर्सल परेड विजय चौक से शुरू होगी. उसके बाद राजपथ, अमर जवान ज्योति, इंडिया गेट, आर/ए प्रिंसेज पैलेस, टी/एल तिलक मार्ग रेडियल रोड के बाद सी हेक्जागन से दाहिने तरफ मुड़ेगी. इसके बाद यह बायीं तरफ मुड़कर गेट नंबर 1 से नेशनल स्टेडियम में प्रवेश करेगी.
Full dress rehearsal for Republic Day to start at 9.50am today from Vijay Chowk and will proceed to National Stadium. No traffic allowed on Vijay Chowk till rehearsal is over. No cross traffic allowed on Rajpath intersections: Delhi Traffic Police pic.twitter.com/i86tR5Twcj
— ANI (@ANI) January 23, 2021
ट्रैफिक रिस्ट्रिक्शंस
- रिहर्सल परेड पूरी होने तक विजय चौक पर आवाजाही बंद.
- रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर राजपथ इंटरसेक्शंस पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं.
- सी हेक्जागन-इंडिया गेट आवाजाही के लिए बंद रहेगा.
- शिवाजी स्टेडियम, आईएसबीटी सराय काले खां, आर/ए कमला मार्केट, दिल्ली सचिवालय (दिल्ली स्टेडियम), प्रगति मैदान (भैंरो रोड), हनुमान मंदिर (यमुना बाजार), मोरी गेट, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सिटी बस सेवाएं कम होंगी.
- मेट्रो भी होगी प्रभावित- दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बंद नहीं होंगी लेकिन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन पर गेट बंद रहेंगे यानी इन दोनों स्टेशनों पर न तो प्रवेश मिलेगा और न ही बाहर निकल सकेंगे.
अगर यात्रा बहुत जरूरी है तो इन मार्गों से जा सकते हैं.
उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर की आवाजाही के लिए
- रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां - आईपी फ्लाईओवर - राजघाट - रिंग रोड.
- मदरसा - लोदी रोड टी प्वाइंट - अरबिंदो मार्ग - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - शंकर रोड - शेख मुजिबुर्रहमान रोड या मंदिर मार्ग
पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व की तरफ
- रिंग रोड - भैरों रोड - मथुरा रोड - लोदी रोड -अरबिंदो मार्ग - एम्स चौक - रिंग रोड - धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - शंकर रोड - शेख मुजीबुर्रहमान या मंदिर मार्ग
- रिंग रोड - बुलेवर्ड रोड - बर्फ खाना चौक - रानी झांसी फ्लाईओवर - फैज रोड - वंदे मातरम मार्द - आर/ए शंकर रोड
- रिंग रोड - आईएसबीटी - चंदगी राम अखाड़ा - आईपी कॉलेज - माल रोड - आजादपुर - पंजाबी बाग
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
- दक्षिण दिल्ली से- धौला कुआं - वंदे मातरम मार्ग - पंचकुइयां रोड - आउटर सर्किल कनाट प्लेस - पहाड़गंज साइड के लिए चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट साइड के लिए मिंटो रोड-भवभूति मार्ग
- पूर्वी दिल्ली से- आईएसबीटी ब्रिज से बुलेवर्ड रोड - रानी झांसी प्लाईओवर - आर/ए झंडेवालान - डीबी गुप्ता रोड - शीला सिनेमा रोड - पहाड़गंज ब्रिज - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए
- दक्षिण दिल्ली से- रिंग रोड - आश्रम चौक - सराय काले खां रिंग रोड - राजघाट - रिंग रोड - चौक यमुना बाजार - एसपी मुखर्जी मार्ग - छत्ता रेल - कौड़िया ब्रिज - पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन
- उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा लेकिन सभी लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें.