scorecardresearch

CPI Inflation Data: अगस्त में बढ़कर 7% हुई खुदरा महंगाई दर, खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने का असर

Retail Inflation Data: जुलाई 2022 में 6.71% थी खुदरा महंगाई दर, रिटेल इंफ्लेशन में तीन महीने से जारी गिरावट का सिलसिला अगस्त में टूटा.

Retail Inflation Data: जुलाई 2022 में 6.71% थी खुदरा महंगाई दर, रिटेल इंफ्लेशन में तीन महीने से जारी गिरावट का सिलसिला अगस्त में टूटा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Retail inflation inches up to 7 pc in Aug on costlier food items

अगस्त 2022 में खाने-पीने की चीजों के दामों में तेजी के कारण खुदरा महंगाई दर एक बार बढ़ गई है.

Retail Inflation Data August 2022 : अगस्त के महीने में देश की खुदरा महंगाई दर (retail inflation) में 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश के रिटेल इंफ्लेशन (CPI Inflation) में गिरावट का पिछले तीन महीने से जारी सिलसिला अगस्त 2022 में टूट गया. इससे पहले जुलाई 2022 में देश में रिटेल इंफ्लेशन की दर (सालाना आधार पर) 6.71 फीसदी रही थी. अगस्त के महीने में खुदरा महंगाई दर में आई तेजी के लिए मुख्य तौर पर खाने-पीने की चीजों में हुई बढ़ोतरी को जिम्मेदार माना जा रहा है. यह बात सोमवार 12 सितंबर को जारी सरकारी आंकड़ों में सामने आई है.

PM Kisan Alert: 31 अगस्‍त तक नहीं कर पाए e-KYC, अब क्‍या होगा, 12वीं किस्‍त मिलेगी या नहीं

Advertisment

रिजर्व बैंक के लक्ष्य से 1 फीसदी ऊपर

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) का मौजूदा स्तर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के लिए निर्धारित 6 फीसदी के दायरे से पूरे एक फीसदी ऊपर है. दरअसल खुदरा महंगाई का स्तर लगातार 8 महीने से आरबीआई के लक्ष्य से ऊपर ही चल रहा है. महंगाई दर पर काबू पाने के लिए ही रिजर्व बैंक को बार-बार ब्याज दरें भी बढ़ानी पड़ी हैं. फिर भी अब तक इसे तय दायरे के भीतर नहीं लाया जा सका है. महंगाई दर के यह आंकड़े एक्सपर्ट्स के अनुमानों से भी कुछ अधिक हैं. रॉयटर्स की तरफ से कराए गए सर्वे में एक्सपर्ट्स ने अगस्त में महंगाई दर 6.9 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था.

RBI क्या अभी और बढ़ाएगा ब्याज दर? महंगाई दर के ताजा आंकड़ों के बाद क्या है एक्सपर्ट्स की राय

फूड इंफ्लेशन 7.62% पर पहुंचा

अगस्त के महीने में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी की बड़ी वजह खाने-पीने की चीजों के दामों में बढ़ोतरी है. सरकार की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के महीने में फूड इंफ्लेशन की दर 7.62 फीसदी पर जा पहुंची, जबकि जुलाई के महीने में यह 6.69 फीसदी और पिछले साल के इसी महीने के दौरान 3.11 फीसदी पर थी. महंगाई दर के यह आंकड़े एक्सपर्ट्स के अनुमानों से कुछ अधिक हैं. रॉयटर्स की तरफ से कराए गए सर्वे में एक्सपर्ट्स ने अगस्त में महंगाई दर 6.9 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया था.

Rbi Food Inflation Reserve Bank Of India Cpi Inflation