scorecardresearch

CPI Inflation Data: जून में 7.01% रही खुदरा महंगाई दर, मामूली गिरावट के बावजूद लगातार छठे महीने 6% से ऊपर

June 2022 CPI Data Released: खुदरा महंगाई दर जनवरी 2022 से ही RBI की ऊपरी सीमा 6 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है.

June 2022 CPI Data Released: खुदरा महंगाई दर जनवरी 2022 से ही RBI की ऊपरी सीमा 6 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Retail inflation

आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है.

June 2022Retail Inflation : कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) यानी खुदरा महंगाई दर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून के महीने में रिटेल इंफ्लेशन मामूली गिरावट के साथ 7.01 फीसदी रहा है. कंज्यूमर प्राइस पर आधारित खुदरा महंगाई दर (CPI) इसके पहले मई 2022 में 7.04 प्रतिशत थी, जबकि जून 2021 में यह 6.26 प्रतिशत थी. यानी आम लोगों को बेहाल करने में वाली महंगाई में बेहद मामूली कमी तो हुई है, लेकिन यह अब भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के लिए निर्धारित 6 फीसदी के लक्ष्य से काफी ऊपर है.

चिंता की बात यह है कि खुदरा महंगाई दर लगातार 6 महीने से 6 फीसदी के ऊपर ही बनी हुई है. सरकार ने रिजर्व बैंक को महंगाई दर 2 से 6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया हुआ है. जून में रिटेल इंफ्लेशन में आई बेहद मामूली कमी के लिए खाने-पीने की चीजों की कीमतों में थोड़ी नरमी आने को जिम्मेदार माना जा रहा है. हालांकि ये कमी इतनी कम है कि आम लोगों को इससे शायद ही राहत महसूस हो पाएगी.

7.75 प्रतिशत रहा फूड इंफ्लेशन

Advertisment

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, जून 2022 में खाने-पीने की चीजों के खुदरा दाम 7.75 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं. जबकि पिछले महीने यह 7.97 फीसदी की दर से बढ़े थे. खुदरा महंगाई दर जनवरी 2022 से ही RBI की 6 फीसदी की ऊपरी सीमा से अधिक बनी हुई है. रिजर्व बैंक मौजूदा वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई दर का अनुमान भी पहले ही 5.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर चुका है. लेकिन फूड इंफ्लेशन इससे भी काफी अधिक है. जाहिर है ये महंगाई सबसे ज्यादा गरीबों को परेशान करने वाली है, क्योंकि उनके कुल खर्च में खाने-पीने की चीजों का अनुपात अधिक आय वाले परिवारों के मुकाबले काफी अधिक रहता है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक जून में सब्जियों की कीमतों में 17.37 फीसदी की रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि मई में ये दर 18.26 फीसदी रही थी. फलों की कीमतें जून में 3.10 फीसदी बढ़ीं, जबकि मई में ये बढ़ोतरी 2.33 फीसदी रही थी.

19.6% की दर से बढ़ा औद्योगिक उत्पादन

मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 19.6 फीसदी की दर से बढ़ा है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) के आंकड़ों के अनुसार, मई 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 20.6 फीसदी की दर से बढ़ा.

(इनपुट-पीटीआई)

Retail Inflation Inflation