scorecardresearch

Retail Inflation: आम आदमी के लिए झटका, रिटेल महंगाई दर जनवरी में बढ़कर 6.01 % पर पहुंची

Retail Inflation: NSO के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों की महंगाई दर जनवरी 2022 में 5.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 4.05 प्रतिशत थी.

Retail Inflation: NSO के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों की महंगाई दर जनवरी 2022 में 5.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 4.05 प्रतिशत थी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Retail inflation rises to 6.01 pc in January

आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है.

Retail Inflation: आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है. खाने-पीने के कुछ प्रोडक्ट्स के महंगा होने का असर खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों पर भी दिख रहा है. जनवरी महीने में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.01 प्रतिशत पर पहुंच गई. खुदरा महंगाई दर का यह स्तर रिजर्व बैंक के संतोषजनक दायरे को पार कर गया है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर दिसंबर 2021 में 5.66 प्रतिशत थी. वहीं, जनवरी 2021 में यह 4.06 प्रतिशत थी.

Air India: Ilker Ayci होंगे एयर इंडिया के नए CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, टाटा संस बोर्ड ने दी मंजूरी

खाद्य उत्पादों की महंगाई दर 5.43 फीसदी

Advertisment

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य उत्पादों की महंगाई दर जनवरी 2022 में 5.43 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 4.05 प्रतिशत थी. रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से CPI बेस्ड इन्फ्लेशन पर गौर करता है. सरकार ने केंद्रीय बैंक को दो प्रतिशत की कमी या बढ़ोतरी के साथ खुदरा महंगाई दर चार प्रतिशत पर बनाये रखने की जिम्मेदारी दी हुई है.

(इनपुट- पीटीआई)

Retail Inflation Inflation Rising Inflation Cpi Inflation