/financial-express-hindi/media/post_banners/xPnITkfRdrbjZ2d9kT1g.jpg)
रिलायंस के कॉर्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर व आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी. (IE File Poto)
Gujarat Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार मुलु बेरा (Mulu Bera) ने गुजरात की खंभालिया सीट पर अपनी दावेदारी के लिए पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन में आंध्र प्रदेश से युवाजना श्रामिका रैतु कांग्रेस पार्टी (YSR Congress Party) के राज्यसभा सांसद और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के कार्पोरेट अफेयर्स डायरेक्टर परिमल नाथवानी शामिल हुए. बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अधिकारी व वाईएसआर कांग्रेस नेता के पहुंचने पर सवाल उठ रहे हैं.
नाथवानी ने कहा- हमेशा रहूंगा मुलुभाई बेरा के साथ
विवाद के तूल पकड़ने के बाद परिमल नाथवानी ने सफाई दी है. सोमवार को उन्होंने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार मुलुभाई बेरा मेरे करीबी मित्र हैं. मैं खुद खंभालिया का रहने वाली हूं. उन्होंने अपने दोस्त की जीत के लिए द्वारकाधीश यानी भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की और कहा कि मुलुभाई विजयी होंगे. इनकी जीत से जामनगर और खंभालिया में विकास होगा. नाथवानी ने कहा कि मैं मुलुभाई बेरा के साथ हूं और भविष्य में भी उनके साथ रहूंगा. साल 2020 में परिमल नाथवानी ने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी.
जामनगर में साफ छवि के उम्मीदवारों को उतारने की अपील : नाथवानी
राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी सोशल मीडिया पर किए अपने ट्वीट की सुर्खियों में आए. 3 नवंबर की ट्वीट में उन्होंने गुजरात के जामनगर जिले की सीटों पर राजनीतिक पार्टियों की तरफ से साफ छवि के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की टिप्पणी की थी. इस दौरान उन्होंने जामनगर की सभी विधानसभा सीटों पर उन उम्मीदवारों को टिकट न देने की अपील की थी जो आने वाले दिनों में जिले में अपराध को बढ़ावा देने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं. नाथवानी ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा था कि जिले को निगेटीव इमेज या आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेता नहीं मिलनी चाहिए. इन नेताओं की बजाय शिक्षित और सभ्य नेता चनाव मैदान में उतारने चाहिए जिससे जामनगर में शांति बनी रहें. जिले में लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और सुख-समृद्धि और विकास हो सके. नाथवानी के इस बयान के बाद बीजेपी ने जामनगर उत्तरी सीट के मौजूदा विधायक का टिकट काटकर इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को उम्मीदवार घोषित किया.