/financial-express-hindi/media/post_banners/AETuqpV0wuMlky7l1G6f.jpg)
रिवाबा और उनके पति रवीन्द्र जडेजा के पास कुल 97.35 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 62.35 लाख रुपये की चल और 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है.
Gujarat Election: क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा 97 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालिक हैं. नॉमिनेशन के दौरान दिये संपत्ति के ब्यौरे में रिवाबा ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये के गहने और डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की लग्जरी कार हैं. इसके साथ ही उनके पास करोड़ों की जमीन, प्लॉट और आलीशान घर है. रिवाबा को मौजूदा वित्त वर्ष में 18.56 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. रिवाबा जामनगर नॉर्थ विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रत्याशी हैं. पार्टी ने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा को सियासी पिच पर उतारा है.
97.35 करोड़ रुपये है कुल संपत्ति
नॉमिनेशन में दिये ब्यौरे के मुताबिक रिवाबा और उनके पति रवीन्द्र जडेजा के पास कुल 97.35 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें 62.35 लाख रुपये की चल और 37.43 करोड़ रुपये की चल संपत्ति शामिल है. पारिवारिक चल संपत्ति 26.25 करोड़ रुपये की है. रिवाबा के पति के नाम पर 33 करोड़ पांच लाख रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति भी है, जिसमें कृषि भूमि, कॉमर्शियल प्लॉट, रेशिडेंशियल प्लॉट और आलीशान घर शामिल हैं.
सूरत में AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया, केजरीवाल भाजपा पर लगा चुके हैं अपहरण का आरोप
एक करोड़ रुपये के गहने
रिवाबा ने बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये की कीमत के गहने हैं. इनमें गोल्ड, सिल्वर और डायमंड की ज्वैलरी शामिल है. इनमें गोल्ड की ज्वैलरी 34.80 लाख रुपये, डायमंड की ज्वैलरी 14.80 लाख रुपये और 8 लाख रुपये कीमत की सिल्वर ज्वैलरी है. इसके साथ ही पति रवींद्र के पास 23.43 लाख रुपये के गोल्ड की ज्वैलरी है.
लग्जरी गाड़ियों के शौकीन
रिवाबा के नाम पर कोई भी गाड़ी नहीं है, लेकिन उनके पति रवीन्द्र जडेजा के पास डब्ल्यूवी पोलो जीटीआई, एक फोर्ड एंडवर और एक ऑडी जैसी तीन लग्जरी गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है.
रिवाबा जडेजा कौन हैं
रिवाबा की शादी 2016 में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से हुई थी. मूल रूप से जूनागढ़ की रहने वाली रिवाबा जडेजा का बचपन राजकोट में बीता है. रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. रिवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी गुजरात के एक बड़े उद्योगपति और कांट्रैक्टर हैं. सियासी परिवार से संबंध देखें तो रिवाबा कांग्रेस नेता हरी सिंह सोलंकी की भतीजी हैं. इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी ननद नैना जडेजा ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है.