/financial-express-hindi/media/post_banners/4PDv2EeF2N6MC6Ml0Fe2.jpg)
His inarguable credentials as a performing professional seem to collide with rumours of a politically inspired appointment.
पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी (Roger Binny) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के 36वें अध्यक्ष बनाए गए हैं. 67 साल के बिन्नी भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे. बीसीसीआई की मंगलवार को हुई सालाना आम बैठक (AGM) में बिन्नी को अध्यक्ष बनाने के फैसले पर मुहर लगाई गई. 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया में शामिल रहे बिन्नी दुनिया के सबसे रईस क्रिकेट बोर्ड की जिम्मेदारी संभालेंगे. रोजर बिन्नी ने भारत के लिए 72 एक दिवसीय टूर्नामेंट और 27 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत की मेजबानी में अगले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup) खेला जाएगा.
जय शाह दोबारा बने BCCI के सेक्रेटरी
बीसीसीआई की सालाना बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह एक बार फिर से बीसीसीआई के सेक्रेटरी चुने गए. जय शाह लगातार दूसरी बार बीसीसीआई सेक्रेटरी बनाए गए हैं. आशीष शेलार (Ashish Shelar) बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष, राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) उपाध्यक्ष और देवजीत सैकिया (Devjit Saikia) ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाई और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे अरुण धूमल को आईपीएल का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
ICC चेयरमैन के चुनाव पर नहीं हुई बात
इस सालाना बैठक में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले प्रेसिंडेट के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई. मेलबर्न में अगले महीने होने वाली बोर्ड मीटिंग के दौरान आईसीसी प्रमुख का चुनाव किया जाएगा. बैठक में शामिल एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि भारत की ओर से आईसीसी में कौन प्रतिनिधि होगा, ये संबंधित पदाधिकारी ही तय करेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में आईसीसी की अध्यक्षता पर किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है. आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार को नॉमिनेट करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक बीसीसीआई इस बार आईसीसी चेयरमैन के चुनाव में अपनी तरफ से कोई उम्मीदवार नॉमिनेट नहीं करेगी.
(इनपुट: पीटीआई)