scorecardresearch

बल्लेबाजों ने अच्छी पिच के बावजूद किया निराश, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप हारने के बाद बोले कप्तान रोहित शर्मा

WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले सत्र के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और बल्लेबाज भी अनुकूल पिच का फायदा नहीं उठा पाये.

WTC फाइनल मुकाबले में हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले सत्र के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और बल्लेबाज भी अनुकूल पिच का फायदा नहीं उठा पाये.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rohit-Sharma-

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा. (IE File Photo)

ICC WTC Final 2023: आस्ट्रेलिया के हाथों विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC WTC Final 2023) में 209 रन से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनके गेंदबाज पहले सत्र के बाद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और बल्लेबाज भी अनुकूल पिच का फायदा नहीं उठा पाये. आस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन रविवार को दूसरी पारी में 234 रन पर आउट करके पहली बार डब्ल्यूटीसी खिताब जीता. भारत इससे पहले पिछली बार न्यूजीलैंड से फाइनल हार गया था. भारतीय टीम ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है.

अनुकूल पिच का फायदा नहीं उठा सके हमारे गेंदबाज: रोहित शर्मा

रोहित ने मैच के बाद कहा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरूआत की थी और पहले सत्र में गेंदबाजी अच्छी थी. उसके बाद हम लय बरकरार नहीं रख सके. लेकिन आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर ट्रेविस हेड को श्रेय जाता है जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. एक बार दबाव में आने के बाद हमारे लिए वापसी करना कठिन था. उन्होंने कहा कि हमने कई चीजों पर बात की. अनुशासित गेंदबाजी पर बात की लेकिन उस पर अमल नहीं कर सके. इस तरह की चीजें होती है. पांच विकेट 150 रन पर गंवाने के बाद रहाणे और शारदुल ने वापसी की कोशिश की और हमें मैच में बनाये रखा था.

Advertisment

Also Read:ICC WTC 2023 पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को 209 रनों से हराकर बनाया रिकार्ड

बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी पिच, नहीं उठा सके फायदा: रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बल्लेबाजी में हमें निराशा हाथ लगी. यह अच्छी पिच थी और पांचों दिन बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी लेकिन हम उसका फायदा नहीं उठा सके. उन्होंने कहा कि हमने दो बार फाइनल में पहुंचने के लिए चार साल तक बहुत मेहनत की है. हमारे लिये यह निराशाजनक है लेकिन दो साल की हमारी मेहनत को नकारा नहीं जा सकता. उन श्रृंखलाओं में कई खिलाड़ियों ने भाग लिया. हमारा मनोबल पस्त नहीं हुआ है और हम अगली चैम्पियनशिप के लिए तैयारी करेंगे.

मुकाबले में आखिरी दिन क्या-क्या हुआ?

यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम आईसीसी का खिताब जीतने से चूक गई. आस्ट्रेलिया से 209 रन से हारकर रोहित शर्मा की टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब से वंचित रह गई. जीत के लिये 444 रन के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में आखिरी दिन सभी की नजरें विराट कोहली और आईपीएल के ‘वंडर ब्वॉय’ रविंद्र जडेजा पर लगी थी लेकिन स्कॉट बोलैंड ने दोनों को एक ही ओवर में रवाना करके आस्ट्रेलिया की जीत दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ कर दी. भारत ने आखिरी दिन पहले ही सत्र में सात विकेट 70 रन के भीतर गंवा दिए और दूसरी पारी में 234 रन पर सिमट गई. आस्ट्रेलिया के पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारत ने 296 रन बनाये थे. आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन पर घोषित करके भारत को 444 रन का लक्ष्य दिया था. 

Also Read:15 जून को गुजरात पहुंच सकता है ‘बिपरजॉय’ तूफान, IMD का अलर्ट जारी, देश के इन हिस्सों में दिखेगा असर

भारत को उसके दमदार बल्लेबाजी क्रम ने पूरी तरह निराश किया . रोहित, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कोहली बड़े मैच में चल नहीं सके . पांचवें दिन कोहली और रहाणे क्रीज पर उतरे तो दर्शकों को उम्मीद बंधी थी लेकिन बोलैंड ने सातवें ओवर में ही कोहली और जडेजा को रवाना करके आस्ट्रेलिया के पक्ष में पटकथा लिख डाली. कोहली चौथे दिन जिस फॉर्म में दिख रहे थे, ऐसा लगा था कि वह भारत को चमत्कारिक जीत दिलायेंगे और 76वां शतक ठोकेंगे. लेकिन पेचीदा पिच की असमान उछाल पर विकेट नहीं बचा सके. उन्होंने दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ को कैच थमाया .हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल फाइनल में यादगार जीत दिलाने वाले जडेजा दो गेंद बाद विकेटकीपर को आसान कैच दे बैठे . रहाणे और केएस भरत ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन मिचेल स्टार्क ने वापसी करते हुए रहाणे को आउट किया. इसके बाद बस भारत की हार का इंतजार ही बाकी रह गया था.

पहले भी विश्व कप, चैम्पियंस ट्रॉफी गवां चुकी है भारत

भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था . उसके बाद से टीम 2014 टी20 विश्व कप फाइनल ,2015 वनडे विश्व कप और 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल ,चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल, वनडे विश्व कप 2019 सेमीफाइनल, 2021 टी20 विश्व कप में सुपर 12 चरण में , 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 फाइनल हार गई. 

Indian Cricket Team Icc Cricket World Cup Australia Rohit Sharma