scorecardresearch

Rozgar Mela: 51,000 से अधिक युवाओं को मिला अपॉइंटमेंट लेटर, पीएम मोदी ने कहा- आने वाले दिनों में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

PM Narendra Modi ने सरकारी विभागों में भर्ती 51,000 से अधिक युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित किए और उन्हें ‘अमृत रक्षक' (Amrit Rakshaks) बताया.

PM Narendra Modi ने सरकारी विभागों में भर्ती 51,000 से अधिक युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित किए और उन्हें ‘अमृत रक्षक' (Amrit Rakshaks) बताया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Modi at Rozgar Mela

हैदराबाद में आयोजित रोजगार मेले में युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर वितरित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. (PTI Photo)

PM Narendra Modi Distributes Over 51,000 Appointment Letters to Personnel Recruited by Various Central Armed Forces: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में 51,000 से अधिक भर्ती युवाओं को नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) वितरित किए और और उन्हें ‘अमृत रक्षक' (Amrit Rakshaks) बताया. इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन भर्ती कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार रोजगार मेले का यह आयोजन एक ऐसे माहौल में हो रहा है, जब देश गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ है. हैदराबाद में आयोजित रोजगार मेले (Rozgar Mela) में युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को संबोधित किया.

प्रज्ञान रोवर चांद से भेर रहा तस्वीरें: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘हमारा चंद्रयान और उसका रोवर प्रज्ञान लगातार चंद्रमा से ऐतिहासिक तस्वीरें भेज रहा है.’’ उन्होंने कहा कि भारत इस दशक में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन जाएगा; मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ यह गारंटी देता हूं. हैदराबाद में आयोजित रोजगार मेले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछले नौ सालों में उनकी सरकार के प्रयासों से परिवर्तन का एक और नया दौर दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत ने रिकार्ड निर्यात किया जो कि इस बात का संकेत है कि दुनियाभर के बाजारों में भारतीय सामान की मांग लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘वोकल फोर लोकल के मंत्र पर चलते हुए भारत सरकार भी मेड इन इंडिया लैपटॉप, कम्प्यूटर जैसे उत्पाद खरीदने पर जोर दे रही है. इससे विनिर्माण भी बढ़ा है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं.’’

Advertisment

45 जगहों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने कई बड़े बदलाव किए हैं. मोदी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना का भी उल्लेख किया और कहा कि इसने गांव और गरीब के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार निर्माण में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. यह रोजगार मेला देशभर में 45 स्थानों पर आयोजित किया गया.

रोजगार मेला के जरिए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने विभिन्‍न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दिल्‍ली पुलिस में कर्मियों की भर्तियां की हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता देने की दिशा में एक कदम है. उसने कहा कि इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और राष्‍ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी तथा उनको सशक्तिकरण का अवसर मिलने की संभावना है.

आने वाले दिनों में बढ़ेंगे रोजगार के मौके: पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि ऑटोमोबाइल, फार्मा क्षेत्र बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और ये आगामी दिनों में रोजगार के बड़े अवसर पैदा करेंगे. पर्यटन क्षेत्र 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा, इससे 13-14 करोड़ नयी नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. पीएम मे कहा कि भोजन से लेकर फार्मा तक, अंतरिक्ष से लेकर स्टार्टअप तक, किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए सभी क्षेत्रों का विकास आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमने नौ साल पहले इसी दिन ‘जन धन योजना’ शुरू की थी; इस योजना ने वित्तीय लाभ के अलावा रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वोकल फॉर लोकल’ मंत्र के साथ भारत में निर्मित लैपटॉप, कंप्यूटर की खरीद पर सरकार का ध्यान विनिर्माण, नौकरियों को बढ़ावा दे रहा है.

Narendra Modi