scorecardresearch

डॉलर के मुकाबले रुपया 5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा, 11 पैसे गिरकर 74.58 पर बंद

भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 11 पैसे और गिरकर गुरुवार को करीब पांच महीनों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर बंद हो गया.

भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 11 पैसे और गिरकर गुरुवार को करीब पांच महीनों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर बंद हो गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
rupee at five month low against dollar fell 11 paise to 74.58

भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 11 पैसे और गिरकर गुरुवार को करीब पांच महीनों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर बंद हो गया.

भारतीय रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 11 पैसे और गिरकर गुरुवार को करीब पांच महीनों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर बंद हो गया. ऐसा देश में कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी के डर से हुआ, जिससे आर्थिक रिकवरी में रूकावट आ सकती है. लगातार चौथे सत्र में हानि के साथ, घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.58 पर आ गई, जो 13 नवंबर 2019 के बाद सबसे निचला स्तर है.

इंटरबैंक फोरेक्स मार्केट में, लोकल यूनिट ग्रीनबैक के लिए, 74.38 पर खुली और दिन के दौरान 74.19 से 74.93 के दौरान ट्रेड हुई. बुधवार को भारतीय रुपया 105 पैसे की गिरावट के साथ 20 महीने में सबसे बड़ी सत्र की गिरावट आई. पिछले चार सत्रों के दौरान, घरेलू यूनिट का अमेरिकी डॉलर के मुकाबले वैल्युएशन में 146 पैसे का नुकसान हुआ.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

Advertisment

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से वैक्सीन और स्वास्थ्य उत्पादों पर सरकार का खर्च बढ़ता रहता है. भारतीय रुपया कमजोर रुख की वजह से आगे के सत्रों में 74.45-75.15 की रेंज में दिखेगा.

HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक, रुपया गुरुवार को बढ़ते वायरस के मामलों और केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप नहीं करने की वजह से धीमी आर्थिक रिकवरी के बीच और गिर गया.

भारत में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ 1,26,789 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमण की संख्या बढ़कर 1,29,28,574 हो गई, जबकि एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर नौ लाख के आंकड़े पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अपडेट हुए डेटा में यह जानकारी मिली है.

OYO की याचिका पर NCLAT का आया फैसला, दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने पर लगी रोक

इस बीच डॉलर इंडैक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की शक्ति को मापता है, वह 0.06 फीसदी गिरकर 92.39 पर पहुंच गया. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क, ब्रेंट क्रूड 0.51 फीसदी गिरकर 62.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था. घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, बीएसई सेंसेक्स 84.45 प्वॉइंट्स या 0.17 फीसदी के उछाल के साथ 49,746.21 पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी 54.75 प्वॉइंट्स या 0.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 14,873.80 पर हुआ.

Indian Rupee