scorecardresearch

ओलंपियन साक्षी मलिक ने दी चेतावनी, कहा- जब सभी मुद्दे सुलझेंगे, तब करेंगे एशियन गेम्स में पार्टिसिपेट

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन क्या झेल रहे हैं. 

Wrestlers Protest: साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन क्या झेल रहे हैं. 

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Wrestlers at mahapanchayat

हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार को हुए महापंचायत के दौरान पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक. (Photo PTI)

Sakshi Malik says We will participate in Asian Games only After Their Issues Get Resolved: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे पहलवानों ने किसान, खाप और कर्मचारी संगठनों की महापंचायत में कहा कि वे एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब सभी मुद्दों का समाधान हो जायेगा. एशियाई खेल चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने हैं और इसी महीने की अंत तक यानी 30 जून से पहले टीम का चयन किया जाना है. इस महापंचायत में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान और विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी मौजूद थे. देश के दिग्गज पहलवानों के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन हरियाणा के सोनीपत जिले में शनिवार यानी आज हुआ.

एशियन गेम्स में भाग लेने के लिए साक्षी मलिक ने दिया अल्टिमेटम

ओलंपियन साक्षी मलिक समेत सभी पहलवान खाप पंचायतों के साथ मिलकर महापंचायत कर रहे हैं. इस महापंचायत में पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि 15 जून तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 और 17 जून को दोबारा से इस मुद्दे पर चर्चा कर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. इस सामूहिक बैठक में साक्षी मलिक ने कहा कि हम एशियाई खेलों में तभी भाग लेंगे जब इन सभी मुद्दों का समाधान हो जाएगा. आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक रूप से हर दिन क्या झेल रहे हैं. 

Advertisment

Also Read:Wrestlers Protest: महिला पहलवान को पुलिस ले गई WFI ऑफिस, बृजभूषण सिंह वही थे मौजूद, क्या हुआ इसके बाद?

पहलवानों के बीच तकरार को साक्षी मलिक ने सिरे से किया खारिज

साक्षी मलिक ने पहलवानों के बीच किसी प्रकार के मतभेद की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देती हूं हम सब एक हैं. मैं, बजरंग और विनेश हम सभी एक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक बृज भूषण की गिरफ्तारी नहीं होने से जांच प्रभावित हो रही है. बजरंग ने कहा कि बैठक में वह किसान, खाप और कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे और अब तक सरकार के साथ हुई बातचीत के बारे में भी उन्हें बतायेंगे. सरकार से बृजभूषण पर कार्रवाई को लेकर दिए गए आश्वासन से लेकर सभी बातों पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद आगे की रणनीति पर विचार करेंगे. 

इससे पहले पहलवानों ने कहा कि उनके आंदोलन में खाप, किसान और कर्मचारी संगठनों का पूरा योगदान रहा है. वह उनके बीच अपनी बात रखकर आगे की रणनीति बनाएंगे. इस महापंचायत के प्रधान राजेंद्र खत्री ने कहा है कि पहलवान 15 तारीख के बाद जो भी निर्णय लेंगे उसके बाद खाप पंचायतें पहलवानों के समर्थन में उतरेंगे.

Delhi Police