scorecardresearch

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: एडवांस बुकिंग में दर्शकों को नहीं लुभा पाई फिल्म, पहले दिन बिके सिर्फ 15000 टिकट

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस्ड बुकिंग 18 अप्रैल को शुरू हुई और अभी तक इस फिल्म की मात्र 15000 टिकटें ही बिकी हैं.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस्ड बुकिंग 18 अप्रैल को शुरू हुई और अभी तक इस फिल्म की मात्र 15000 टिकटें ही बिकी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
salman khan

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: फरहाद सांझी द्वारा अभिनीत ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भूमिका चावला, वेंकटेश, राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी भी नजर आएंगे.

Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan Advanced Booking: इस साल ईद के मौके पर बॉलीवुड के “भाई” सलमान खान अपनी मास एंटरटेनर फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के जरिये करीब 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. कयास लगाया जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हो सकती है. हालांकि एडवांस बुकिंग पर अगर नजर डालें यह आंकड़ा फिल्ममेकर्स को प्रभावित करने वाला नहीं है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस्ड बुकिंग 18 अप्रैल को शुरू हुई और अभी तक इस फिल्म की मात्र 15000 टिकटें ही बिकी हैं. सालमान खान के स्टारडम और ईद पर ‘भाई’ के फिल्मों पर होने वाले क्रेज को देखते हुए यह आंकड़ा काफी औसत है. फरहाद सांझी द्वारा अभिनीत ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भूमिका चावला, वेंकटेश, राघव जुयाल, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी भी नजर आएंगे.

साउथ की ‘वीरम’ की रीमेक है यह फिल्म

किसी का भाई किसी की जान, दक्षिण भारतीय फिल्मों के स्टार अजित कुमार की 2014 की फिल्म वीरम से काफी हद तक मिलती-जुलती है. इसे 2017 में तेलुगू में ‘कटामारायुडु’ नाम से रिलीज किया गया था. सलमान खान की पिछली फिल्म ‘राधे’ भी दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘द आउटलॉज’ की रीमेक थी. वहीं 2017 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ भी अमेरिकी फिल्म ‘लिटिल बॉय’ की रीमेक थी, जो बॉक्स-ओफ्फिस पर बुरी तरह से फेल हुई थी. वहीं किसी का भाई किसी का जान की एडवांस बुकिंग जिस तरह से हुई है, इस हिसाब से यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितने लोगों को थियेटर में खींचने में सफल होती है.

Advertisment

UN Population Report: दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बना भारत, चीन को छोड़ा पीछे, 2022 में जनसंख्या 1.56% बढ़ी

जानकारों का क्या है कहना?

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श का मानना है कि जब दर्शकों के लिए सभी भाषाओं की फिल्में आसानी से उपलब्ध हैं, तब रीमेक बनाना 'गलत' है. उन्होंने कहा, “जब आप किसी फिल्म का रीमेक बनाते हैं तो उसका नयापन खत्म हो जाता है. लोग रीमेक नहीं देखना चाहते हैं. अब रीमेक बनाना गलत है क्योंकि ओरिजिनल फिल्मने सभी भाषाओं में आसानी से उपलब्ध हैं." उन्होंने आगे कहा कि फिल्म प्रेमियों के बीच सलमान का जो कद है, उसे देखते हुए उन्हें 'टाइगर ज़िंदा है’ जैसी ओरिजिनल कहानियों पर काम करना चाहिए. यह फिल्म सलमान की आखिरी ट्रू ब्लू ब्लॉकबस्टर थी. दूसरी तरफ फिल्म निर्माता गिरीश जौहर कहते हैं कि महामारी के बाद से दर्शकों की पसंद बदल गई है. मुझे यकीन है कि सलमान खान को भी यह परीक्षा पास करनी होगी. अब सलामन खान को भी दर्शकों के मिजाज के हिसाब से काम करना चाहिए. तरण आदर्श उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म शुक्रवार को लगभग 15 करोड़ रुपये कमा लेगी.

Salman Khan