/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/19/sam-pitroda-2025-09-19-18-19-44.jpg)
सैम पित्रोदा ने कहा पाकिस्तान में घर जैसा लगा
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा का नाम अक्सर विवादों से जुड़ा रहा है। अब उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की यात्रा के दौरान उन्हें “घर जैसा” महसूस हुआ और यह भी तर्क दिया कि भारत की विदेश नीति को सबसे पहले अपने पड़ोस में ध्यान देना चाहिए। उनका यह ताज़ा बयान फरवरी में दिए गए उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत चीन के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है और यह भी कहा था कि नई दिल्ली को यह मानना बंद करना चाहिए कि “बीजिंग दुश्मन है।”
पाकिस्तान में घर जैसा लगा: सैम पित्रोदा
उन्होंने कहा, “मेरे अनुसार, हमारी विदेश नीति को सबसे पहले हमारे पड़ोस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। क्या हम वास्तव में अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते को बेहतर बना सकते हैं? वे सभी छोटे हैं, उन्हें मदद की ज़रूरत है, वे कठिन समय से गुजर रहे हैं और लड़ाई की कोई ज़रूरत नहीं है।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इन देशों में हिंसा और आतंकवाद की समस्या मौजूद है।
उन्होंने आगे कहा,“मैं पाकिस्तान गया हूं, और मुझे यह कहना चाहिए कि वहां मुझे घर जैसा महसूस हुआ।”
इसके बाद पित्रोदा ने इस सूची में बांग्लादेश और नेपाल को भी शामिल किया और कहा कि वहां भी उन्हें “घर जैसा” महसूस हुआ।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं किसी विदेशी देश में हूं। वे मेरी तरह दिखते हैं, मेरी तरह बात करते हैं, मेरे गाने पसंद करते हैं, मेरा खाना खाते हैं। इसलिए मुझे उनके साथ शांति और सौहार्द से रहना सीखना होगा।” इसे उन्होंने अपनी “पहली प्राथमिकता” बताया।
https://x.com/ians_india/status/1968925784162340867
‘पाकिस्तान का पसंदीदा, कांग्रेस का चुना हुआ’
सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस प्रतिक्रिया दे पाती, उससे पहले ही बीजेपी ने उन पर तीखा हमला बोला। पार्टी के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “राहुल गांधी के चहेते और कांग्रेस ओवरसीज़ प्रमुख सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में ‘घर जैसा’ महसूस हुआ।”
उन्होंने आगे कहा, “यह कोई हैरानी की बात नहीं कि यूपीए ने 26/11 के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया। पाकिस्तान का पसंदीदा, कांग्रेस का चुना हुआ!”
Note: This content has been translated using AI. It has also been reviewed by FE Editors for accuracy.
To read this article in English, click here.