/financial-express-hindi/media/post_banners/8s1HZASTQUs9MP0J6Qjf.jpg)
शिवसेना नेता संजय राउत को ईडी ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. (Photo : PTI)
Sanjay Raut sent to ED custody till August 4: शिवसेना सांसद संजय राउत 4 अगस्त तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में भेज दिए गए हैं. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राउत की गिरफ्तारी को बीजेपी की बदले की कार्रवाई बताया है. ठाकरे ने कहा कि संजय राउत एक सच्चे शिवसैनिक हैं, जिन पर उन्हें गर्व है. उद्धव ठाकरे सोमवार को संजय राउत के घर जाकर उनकी मां और परिवार के दूसरे सदस्यों से भी मिले. इस बीच, शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने आरोप लगाया है कि संजय राउत की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की मुंबई और महाराष्ट्र के बारे में की गई विवादित टिप्पणी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए की गई है.
ईडी ने सोमवार को संजय राउत को मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में पेश करके 8 दिन की कस्टडी मांगी थी, जिस पर कोर्ट ने उन्हें 4 अगस्त तक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इससे पहले ईडी ने रविवार को दिन भर संजय राउत के घर पर छापेमारी की. करीब नौ घंटे तक उनसे पूछताछ भी की गई. जिसके बाद उन्हें प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. राउत को रविवार की पूरी रात ईडी के दफ्तर में ही रखा गया. जिसके बाद सोमवार को PMLA कोर्ट में पेश किया गया.
ईडी की ओर से पेश विशेष सरकारी वकील ने कोर्ट में आरोप लगाया कि राउत और उनके परिवार आपराधिक तौर-तरीकों से कमाए गए धन का सीधा लाभ मिला है. जवाब में राउत की ओर से पेश सीनियर वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल पर राजनीतिक बदले की भावना से झूठे और अस्पष्ट आरोप लगाए गए हैं. ईडी ने मुंबई की पत्रा चॉल (Patra chawl) के री-डेवलपमेंट में कथित धांधली से जुड़े एक मामले में राउत और उनके परिवार की मिली-भगत के आरोप लगाए हैं. ऐसी खबरें भी आई हैं कि राउत के घर से कथित तौर पर 11.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं.
संजय राउत पर गर्व, बदले की राजनीति कर रही बीजेपी : उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत का खुलकर बचाव करते हुए कहा है कि उनकी गिरफ्तारी बीजेपी की बदले की कार्रवाई का नतीजा है. उद्धव ठाकरे ने राउत को शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे का कट्टर शिवसैनिक करार देते हुए कहा, ‘‘मुझे संजय राउत पर गर्व है. उन्होंने कौन सा अपराध किया है? वे एक पत्रकार और शिवसैनिक हैं और डरते नहीं हैं.’’
संजय राउत के परिवार के सदस्यों से मिले उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद सोमवार को भांडुप में उनके घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, विधायक रवींद्र वायकर और पार्टी के नेता मिलिंद नार्वेकर के साथ राउत के घर पहुंचे और उनकी मां, पत्नी, बेटियों और परिवार के बाकी सदस्यों से मुलाकात की.
कोश्यारी के बयान से ध्यान हटाने के लिए कार्रवाई : शिवसेना
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बी. एस. कोश्यारी की टिप्पणी की वजह से लोगों में काफी नाराजगी फैल रही थी, जिससे ध्यान भटकाने के लिए ही ईडी ने सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि राउत की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे महाराष्ट्र में विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे. साउथ मुंबई के शिवसेना सांसद सावंत ने कहा, ‘‘राज्यपाल कोश्यारी की महाराष्ट्र विरोधी टिप्पणी से ध्यान हटाने के लिए ईडी ने यह कार्रवाई की है. हम बेवकूफ नहीं हैं, जो समझ ना पाएं कि मुद्दे से ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है.’’ ध्यान रहे कि कोश्यारी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खासतौर पर मुंबई व ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई फाइनेंशियल कैपिटल बनी रहेगी.’’ कोश्यारी ने बाद में सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.