/financial-express-hindi/media/post_banners/gofH2gAmWe5HuEBYAUJE.jpg)
Satyapal Malik: हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे पूरी तरफ से इनकार किया है.
Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक दिन पहले सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) को सीबीआई ने इंश्योरेंस केस में समन भेजा था. इसके बाद शनिवार को दिल्ली के आरके पुरम (RK Puram) में उनके समर्थन में आयोजित एक खाप पंचायत को स्थानीय पुलिस और आरडब्ल्यूए द्वारा बैठक की अनुमति से इनकार करने के बाद रद्द कर दिया गया. पंचायत को हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की 36 प्रमुख खापों के नेताओं ने बुलाया था. इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उन्होंने वीडियो में कहा कि मुझे और सत्यपाल मलिक को दिल्ली के आरके पुरम में गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इससे पूरी तरफ से इनकार किया है.
गुरनाम सिंह चढूनी ने दिया था यह बयान
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सांसद सत्यपाल मालिक के गिरफ्तारी की जानकारी दी. चढूनी ने कहा, "जैसा कि मैंने कल आशंका जताई थी कि उनके द्वारा किसानों के पक्ष में दिए गए बयानों के कारण भाजपा उनके पीछे पड़ सकती है. चढूनी ने आगे आरोप लगाया, "उन्होंने अपने घर के पास खाप नेताओं का एक कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन पुलिस ने इसे जबरन रोक दिया और हम सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है." उन्होंने कहा, "हम वसंत कुंज थाने में हैं और राज्यपाल साब आरके पुरम पुलिस थाने में हैं." उन्होंने आगे कहा कि हमें समर्थकों के बहुत सारे फोन आ रहे हैं जो सड़कों पर उतरना चाहते हैं, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि फिलहाल रुकें, शांत रहें लेकिन सतर्क रहें."
मलिक के ट्वीट का दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब
जम्मू-कश्मीर के सत्यपाल मलिक ने एक ट्वीट कर इस अफवाह को और बल दिया. मलिक ने आर के पुरम पुलिस स्टेशन में अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "मैं इस समय दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में बैठा हूं. पुलिस मुझे कुछ समय में छावला थाने ले जा सकती है.” इस बीच, डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी ने आरोपों का खंडन किया और कहा, "हमने पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया है. वह समर्थकों के साथ अपनी मर्जी से आरके पुरम पुलिस स्टेशन आए हैं और हमने उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी मर्जी से जा सकते हैं."
अमित शाह मलिक पर 'भड़के'
दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर जमकर बरसे. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए दावों की विश्वसनीयता की जांच की जाए. शाह ने कहा, “भाजपा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिसे छिपाने की जरूरत है. सार्वजनिक मंच पर इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. अगर उन्हें अनियमितताओं की जानकारी थी तो उन्हें अपने कार्यकाल में बोलना चाहिए था. अब वह ऐसे दावे क्यों कर रहे हैं और उस समय उनकी अंतरात्मा क्यों नहीं जागी?" दरअसल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि केंद्र के "ढुलमुल रवैये" के कारण पुलवामा त्रासदी हुई, जिसके बाद से देश में सियासत तेज हो गई है.