scorecardresearch

सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों के लिए अच्छी खबर, वीजा के लिए अब नहीं देना होगा पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट

भारतीय नागरिको को सऊदी अरब की यात्रा का वीजा हासिल करने के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (PCC) की जरूरत नहीं होगी.

भारतीय नागरिको को सऊदी अरब की यात्रा का वीजा हासिल करने के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (PCC) की जरूरत नहीं होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
visa

जारी बयान के मुताबिक दूतावास ने भारत की तारीफ करते हुए सऊदी अरब में शांति से रह रहे 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना भी की है

सऊदी अरब ने गुरूवार को एलान कर कहा है कि भारतीय नागरिको को उनके देश की यात्रा का वीजा हासिल करने के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (PCC) की जरूरत नहीं होगी. सऊदी अरब के इस फैसले के बाद उन मजदूरों को फायदा मिल सकेगा जो रोजगार की तलाश में पश्चिमी एशियन देशो का रूख करते हैं. 

दिल्ली स्थित सऊदी दूतावास की तरफ जारी एक बयान के अनुसार पीटीआई के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के साथ संबंध मजबूत करने और दोनों देशों के बीच आपसी रणनीतिक साझेदारी बनाने के मकसद से सऊदी अरब ने इंडियन सिटिजन को वीजा जारी करने संबंधी प्रक्रिया में पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) जमा करने से छूट देने का फैसला लिया है. जारी बयान के मुताबिक दूतावास ने भारत की तारीफ करते हुए सऊदी अरब में शांति से रह रहे 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों के योगदान की सराहना भी की है.

Advertisment

इमरान खान पर फिर हो सकता है जानलेवा हमला, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की चेतावनी, खुफिया रिपोर्ट के हवाले से किया दावा

पलायन कर चुके भारतीयों को मिलेगी राहत

सऊदी अरब द्वारा भारतीय नागरिकों को पीसीसी जमा करने से छूट देने के फैसले का वहां के भारतीय मिशन ने स्वागत किया और कहा कि इस छूट से सऊदी अरब में रहने वाले 20 लाख से अधिक भारतीय नागरिकों को राहत मिलेगी. सऊदी अरब में स्थित इंडियन मिशन द्वारा सोशल मीडिया पर लिखे ट्वीट के हवाले से एएनआई ने जानकारी देते हुए कहा कि सऊदी अरब के इस एलान का भारतीय दूतावास ने स्वागत किया और भारतीय नागरिकों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) जमा करने से छूट देने के निर्णय के लिए सऊदी अरब की सरकार को धन्यवाद भी किया है. इस फैसले से सऊदी अरब में रह रहे 2 लाख से अधिक भारतीय समुदायों को काफी राहत मिलेगी.

RBI Latest Bulletin: दूसरी तिमाही में 6.1 से 6.3% के बीच रहेगी देश की GDP विकास दर, रिजर्व बैंक के एक्सपर्ट्स का अनुमान

2019 में बढ़ा था हज कोटा

सऊदी क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने अपनी 2019 की नई दिल्ली यात्रा के दौरान कहा था कि भारत और सऊदी के बीच संबंध सदियों पुराना है. शाही यात्रा के दौरान, उन्होंने भारत का हज कोटा बढ़ा दिया, जिससे यह उन सभी देशों में दूसरा सबसे ऊंचा स्थान बन गया, जो तीर्थयात्रियों को वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए मक्का भेजते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उस वर्ष भारतीय हज यात्रियों की संख्या 200,000 तक बढ़ गई थी.

Geopolitics Visa 2 Employment Defence Saudi Arabia