/financial-express-hindi/media/post_banners/r5USCI16LAp20EOun9Jb.jpg)
देश में कोरोना महामारी एक बार फिर बेकाबू होती दिख रही है.
School Closure 2022 Update: देश में कोरोना महामारी एक बार फिर बेकाबू होती दिख रही है. इसके चलते तीसरी लहर की आशंका के बीच, दिल्ली, मुंबई, ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का एलान किया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 10वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया और इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू को दो घंटे के लिए बढ़ा दिया. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 5 जनवरी की सुबह भारत में 2,135 ओमिक्रॉन केस के साथ पिछले 24 घंटों में देश में 58,097 नए कोविड मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 653 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली 464 और केरल 185 मामले हैं.
इस बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने मार्च-अप्रैल, 2022 में टर्म 2 बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. इन परीक्षाओं की डेट शीट जल्द ही जारी की जाएगी. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार समेत कुछ राज्यों ने 2022 की बोर्ड परीक्षा की तारीखें पहले ही जारी कर दी हैं.
अलग-अलग राज्यों में स्कूलों को लेकर लिए गए हैं ये फैसले
- कर्नाटक सरकार ने कक्षा 10 और 12 को छोड़कर दो सप्ताह के लिए सभी स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है. कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा, "हमने फैसला किया है कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर, बेंगलुरु में बाकी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रहेंगे. ये नियम बुधवार रात से लागू होंगे." अशोक ने कहा कि शुक्रवार को रात 10 बजे से सोमवार को सुबह 5 बजे तक दो सप्ताह के लिए वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.
- महाराष्ट्र सरकार ने पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
- बिहार में 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद किया गया है. इसके अलावा, राज्य में कक्षा 9 से ऊपर के सभी स्कूल, कॉलेज कोचिंग सेंटर 50 प्रतिशत स्टूडेट्स के साथ चलेंगे. यह आदेश 21 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा. जिन स्टूडेंट्स के स्कूल बंद रहेंगे, उनकी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
- राजधानी दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं. इसके साथ ही सभी स्कूलों, कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों को यहां अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.
- पश्चिम बंगाल में सभी स्कूलों, कॉलेजों को 15 जनवरी 2022 तक के लिए बंद किया गया है. इसके अलावा, स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आएंगे.
- जयपुर में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. अभी जयपुर में ही इन कक्षाओं के स्कूलों को बंद किया गया ह
- पंजाब सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है. इस दौरान सभी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और ‘कोचिंग सेंटर’ बंद रहेंगे