/financial-express-hindi/media/post_banners/FEylPiKft9FHew6rFxgK.jpg)
दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण का दूसरा मामला
दिल्ली में कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट के संक्रमण का दूसरा केस सामने आया है. ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित यह व्यक्ति जिम्बाब्वे से लौटा था. अब तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण के 33 केस सामने आ चुके हैं. दिल्ली में जिम्बाब्वे से आए इस संक्रमित व्यक्ति को एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के मुताबिक यह शख्स जिम्बाब्वे से भारत आया था और इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका की भी यात्रा की थी. हालांकि ये कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं. इससे पहले पिछले रविवार को तंजानिया से दिल्ली आए एक 37 वर्षीय शख्स के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने का मामला सामने आया था.
महाराष्ट्र में लगे प्रतिबंध
इस बीच, ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने लोगों के एक जगह बड़ी संख्या में इकट्ठा होने और दूसरे प्रतिबंध लगा दिए हैं. देश में महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन वैरिएंट संक्रमण के मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को यहां ओमिक्रॉन संक्रमण के तीन मामले सामने आए. इसके साथ ही शुक्रवार तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 31 मामले सामने आ चुके थे.
कोरोना के इस नए वैरिएंट के मामले बढ़ते देख केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजीव भूषण ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को हालात पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है, जहां इसके ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में तीन ऐसे राज्य हैं जहां आठ जिलों में दस फीसदी से ज्यादा कोविड पोजिटिविटी रेट है. केरल, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, मणिपुर, पश्चिम बंगाल और नगालैंड में 19 राज्य ऐसे हैं जहां पिछले दो सप्ताह से कोविड की पोजिटिविटी रेट पांच से दस फीसदी तक बनी हुई है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,992 नए मामले आए हैं. हालांकि 9,265 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक हुए हैं. 393 लोगों की इससे मौत हो गई है. इसके साथ भारत में कोरोना वायरसके कुल मामलों की संख्या 3,46,82,736 पर पहुंच गई है. अब तक कुल 4,75,128 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. देश में अभी भी कोरोना वायरस के 93,277 सक्रिय मामले हैं. यह पिछले 559 दिनों में सबसे कम हैं. रिकवरी रेट अभी 98.36 फीसदी है.