scorecardresearch

Second Hand Car: पुरानी कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, वरना बार-बार होंगे परेशान 

Second Hand Car: सेकंड हैंड यानी पुरानी कार खरीदने से कई लोग हिचकते हैं लेकिन इसके अपने फायदे भी होते हैं.

Second Hand Car: सेकंड हैंड यानी पुरानी कार खरीदने से कई लोग हिचकते हैं लेकिन इसके अपने फायदे भी होते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
bfbbbc46-1269-4079-abb3-76dcc28a3d0f

Second Hand Car: अपनी पुरानी कार के लिए फाइनेंस कराना मुश्किल नहीं है, लेकिन किसी भी अतिरिक्त वित्तीय बोझ से बचने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है.

Second Hand Car: सेकंड हैंड यानी पुरानी कार खरीदने से कई लोग हिचकते हैं लेकिन इसके अपने फायदे फायदे भी होते हैं. अपनी पुरानी कार के लिए फाइनेंस कराना मुश्किल नहीं है, लेकिन किसी भी अतिरिक्त वित्तीय बोझ से बचने के लिए आपको कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है. सबसे जरूरी बात यह है अगर आप पुरानी कार खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो इसपर मिलने वाला ब्याज नई कार पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में ज्यादा होता है. इसलिए समय से पहले पर्याप्त भुगतान करना और शार्ट टर्म लोन का विकल्प चुनना बेहतर है. आइये जानते हैं पुरानी कार खरीदते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.

अपना बजट जांचें

इससे पहले कि आप पुरानी कार खरीदने के लिए लोन की तलाश शुरू करें, आप अपनी वित्तीय स्थिति की जांच जरूर कर लें. इसके बाद आप अपनी मंथली इनकम और खर्चे पर विचार करें. अपने वित्त पर दबाव डाले बिना अपने कार के लोन- रीपेमेंट के लिए किश्तों में ज्यादा से ज्यादा राशि आवंटित करें.

Advertisment

Also Read: Chandrayan-3: कहां तक पहुंचा चंद्रयान-3, इसरो मिशन के हाथ लगी ये बड़ी सफलता

अपना क्रेडिट स्कोर जांचें

आपका क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही आपको लोन मिलेगा और उसपर मिलने वाला ब्याज भी आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है. इसलिए सबसे पहले आप CIBIL, इक्विफैक्स, या एक्सपीरियन जैसे क्रेडिट ब्यूरो से अपना क्रेडिट स्कोर जांचें. Bankbazaar.com के सीईओ, आदिल शेट्टी कहते हैं: “एक अच्छा क्रेडिट स्कोर (आमतौर पर 750 से ऊपर) अनुकूल शर्तों पर लोन मिलने की संभावनाओं को बढ़ा देगा. अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो लोन के लिए आवेदन करने से पहले इसे सुधारने पर काम करें.

लेंडर के बारे में जाने 

बैंक, नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (NBFC) और ऑनलाइन लेंडर पुरानी कार के लिए लोन देते हैं. उनकी ब्याज दरों, कर्ज पर लागू होने वाले शर्तों और अन्य शुल्कों की तुलना करें.  

Also Read: Manipur Violence: मणिपुर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर प्रतिबंध आंशिक रूप से हटाया गया, लेकिन ये हैं इस्तेमाल करने की शर्तें

डॉक्यूमेंटेशन

आपको लोन के लिए एप्लीकेशन भरने से पहले कई तरह के कागज़ जमा करने होते हैं. आम तौर पर, आपको पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि), पता प्रमाण, आय प्रमाण (वेतन पर्ची, आईटी रिटर्न इत्यादि), और बैंक डिटेल्स की आवश्यकता होगी. 

लोन टेन्योर का ध्यान से करें चुनाव 

आप वही लोन टेन्योर चुने जो आपके लिए सबसे मुफीद हो. शार्ट टर्म में लोन का टेन्योर कम होगा जिससे आपके उपर ब्याज का बोझ कम रहेगा.  इसके विपरीत, लॉन्ग टर्म से मासिक किश्तें कम हो जाएंगी लेकिन आपके उपर ब्याज का बोझ ज्यादा पड़ जाएगा.

डाउन पेमेंट 

 कई लेंडर्स ऐसे हैं जो आपके कार के टोटल प्राइस के बराबर भी कर्ज देने को तैयार होंगे. हालांकि आप जितना अग्रिम भुगतान करेंगे वो उतना ही बेहतर होगा. कार के मूल्य का 15%-30 फीसदी डाउन पेमेंट आपके लोन की शर्तों में सुधार करेगा और मासिक किस्तों का बोझ कम करेगा.

Cars Bank Loans