/financial-express-hindi/media/post_banners/KFrYbWwlK3T0s0giSVmz.jpg)
सीमा हैदर मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है. (Photo: The Indian Express)
UP ATS Launches Probe against Seema Haider: ग्रेटर नोएडा के एक युवक से शादी रचाने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती है. उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (UP ATS) ने पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर और उनके भारतीय पति सचिन मीणा से यूपी एटीएस ने पूछताछ की. यूपी पुलिस के एक सीनियर अफसर ने सोमवार को यह बताया कि एटीएस ने नोएडा में एक अज्ञात स्थान पर दोनों से पूछताछ की. पबजी लव स्टोरी (PUBG Love Story) की वजह से चर्चे में आई सीमा हैदर ने यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाली सचिन मीणा के साथ शादी रचाई है.
सीमा पाकिस्तानी जासूस है या नहीं, चल रही जांच
सीनियर अफसर ने कहा कि एटीएस पाकिस्तानी जासूस के पहलू की जांच कर रही है. साथ ही यह भी जानने में जुटी हुई है कि सीमा पार की महिला नेपाल सीमा पार करके भारत में कैसे दाखिल हुई. महिला 'जासूस' है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने सीमा हैदर और सचिन को हिरासत में लिये जाने की बात से इनकार किया है.
इन धाराओं में किए गए गिरफ्तार
इससे पहले गौतमबुद्धनगर पुलिस ने इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी और यूपी एटीएस को अब तक जुटाए गए सबूतों की जांच करने के लिए सूचित किया था. 27 साल की सीमा को उसके पति सचिन मीणा (22) और पिता (59) के साथ 4 जुलाई को विदेशी अधिनियम की धारा 14, आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और धारा 34 के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा गैरकानूनी ढ़ग से भारत में एंट्री करने और एक विदेशी महिला को आश्रय देने के जुर्म में पासपोर्ट अधिनियम, 1920 की धारा 3,4,5 के तहत कार्रवाई की गई थी. तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाद में उन्हें 7 जुलाई को जमानत मिल गई.
जमानत पर रिहा हुए हैं सीमा, सचिन और उसके पिता
अधिकारियों के मुताबिक सीमा हैदर और सचिन मीणा मार्च में पहली बार व्यक्तिगत रूप से मिले और 7 दिनों तक नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक होटल में रुके थे. सीमा अपने 4 बच्चों के साथ दूसरी बार नेपाल आईं थी. बाद में वह गैरकानूनी ढंग से भारत में एंट्री कर यूपी के ग्रेटर नोएडा आ गई. यहां रबूपुरा स्थित मोहल्ला अंबेडकर नगर में 13 मई से अवैध रूप से रह रही थी. 7 जुलाई को जेल से रिहा होने के बाद सीमा ने कहा कि वह सचिन के साथ रहना चाहती है. उसने बताया कि वह 3 साल पहले PUBG खेलते समय सचिन मीणा से ऑनलाइन मिली और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया था. अब भारत में मर जाना पसंद करती है लेकिन पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहती है. सीमा, सचिन और नेत्रपाल को जमानत पर रिहा करते हुए जेवर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जस्टिस नाजिम अकबर ने कहा कि इस मामले में 5 साल तक की जेल का प्रावधान है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और इलाहाबाद हाई कोर्ट के गाइडलाइन के संज्ञान में जमानत अर्जी स्वीकार किए जाने योग्य है.
पाकिस्तान वापस नहीं चाना चाहती सीमा हैदर
'द इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में सीमा हैदर ने बताया था कि हम दोनों 2020 की शुरुआत में PUBG खेलने के दौरान ऑनलाइन संपर्क में आए. मुझे सचिन का गेम खेलने का तरीका पसंद आया, इसलिए मैंने बातचीत शुरू की और हम दोस्त बन गए. धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई और हम मिलने की संभावना तलाशने लगे. सचिन के पास पासपोर्ट नहीं था, लेकिन मेरे पास था. फिर हमें पता चला कि भारतीय बिना वीज़ा के नेपाल की यात्रा कर सकते हैं और हमने वहीं मिलने का फैसला किया. हम मार्च में मिले और अपने भारत में एंट्री करने से पहले काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की.