scorecardresearch

पी डी वाघेला बने TRAI के नए चेयरमैन, आरएस शर्मा की लेंगे जगह

वाघेला गुजरात कैडर के 1986 बैच के IAS अधिकारी हैं.

वाघेला गुजरात कैडर के 1986 बैच के IAS अधिकारी हैं.

author-image
PTI
New Update
Senior bureaucrat P D Vaghela appointed TRAI chairman

Image: PTI

सीनियर ब्यूरोक्रेट पी डी वाघेला टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के नए चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश से मिली है. वाघेला गुजरात कैडर के 1986 बैच के IAS अधिकारी हैं. वह अभी फार्मास्युटिकल्स विभाग में सचिव पद पर हैं.

आदेश में कहा गया कि वाघेला को तीन साल के लिए या 65 साल की उम्र पर पहुंचने तक के लिए ट्राई का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. वाघेला बुधवार को रिटायर होने वाले थे. वह ट्राई के मौजूदा चेयरमैन आर एस शर्मा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल बुधवार को खत्म हो रहा है. शर्मा को 2015 में तीन साल के लिए ट्राई का चेयरमैन बनाया गया था. अगस्त 2018 में उनके कार्यकाल को 30 सितंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया.

Trai