scorecardresearch

YouTube Channels Blocked: सरकार ने ब्लॉक किए 8 यूट्यूब चैनल, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई

YouTube Channels Blocked: सरकार ने आज आठ यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है.

YouTube Channels Blocked: सरकार ने आज आठ यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
seven YouTube news channels blocked under IT Rules 2021

YouTube Channels Blocked: जिन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की हुई है, उसमें सात भारत और एक पाकिस्तान से हैं.

YouTube Channels Blocked: सरकार ने आज भारत विरोधी सामग्री प्रसारित करने वाले यूट्यूब के आठ चैनलों को ब्लॉक कर दिया है. इसमें सात चैनल भारतीय और एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल है. केंद्र सरकार ने यह कार्रवाई आईटी रूल्स, 2021 के प्रावधानों के तहत किया है. इस कार्रवाई के बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने जानकारी दी है. जिन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया गया है, उनके 114 करोड़ से अधिक व्यू और 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर्स थे. ये चैनल यूट्यूब पर भारत विरोधी सामग्री प्रसारित करते थे और ये मोनेटाइज्ड भी थे.

इन चैनलों में किए गए ये झूठे दावे

Advertisment

सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक इन यूट्यूब चैनल ने भारत सरकार द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त किए जाने, धार्मिक त्योहारों को मनाने पर प्रतिबंध लगाए जाने, भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा जैसे झूठे दावे किए गए. सरकार ने अपने बयान में कहा है कि, ‘‘ऐसा पाया गया कि यह सामग्री साम्प्रदायिक सद्भाव और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ सकती है.’’

Fixed Deposit Rates: Repo Rate में उछाल के बाद इन बैंकों में बढ़ी FD की दरें, तो यहां शुरू हुई नई योजनाएं

सेना के खिलाफ भी होती थी भड़काऊ पोस्ट

सरकार के आधिकारिक बयान में कहा गया कि इन यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर भी फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए किया जाता था. बयान में कहा गया, ‘‘इस सामग्री को राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टिकोण से संवेदनशील और पूरी तरह से गलत पाया गया.’’

Adani Group को श्रीलंका में दो एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए मिली मंजूरी, 4000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनी

Youtube