/financial-express-hindi/media/post_banners/mUSaNrDMXpGumBsLGvaB.jpg)
पठान के अलावा अपने पहले वीकेंड में इन फिल्मों ने किए शानदार कलेक्शन. (Photo: Express)
Top Opening Weekend Indian Films: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस रिकार्ड कमाई कर रही है. तमिल फिल्मकार एटली (Atlee) के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग की. उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन भी फिल्म की बादशाहत देशभर में जारी रही. वीकेंड पर यानी रिलीज के चौथे इसने अपने ओपनिंग डे और तीसरे दिन कलेक्शन के आंकड़ें को पार कर हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक दिन में सबसे अधिक कमाई करने का नया रिकॉर्ड बनाया. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन इडियन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 81 करोड़ रुपये की कमाई की.
पहले वीकेंड में जवान ने कमाए 285 करोड़
फिल्म ने देश के भीतर सभी भाषाओं में गुरूवार 7 सितंबर को रिलीज के पहले दिन 75 करोड़, शुक्रवार को 53 करोड़ और शनिवार को 76 करोड़ रुपये कमाए. जवान अपने पहले वीकेंड में देश की भीतर कुल मिलाकर लगभग 285 करोड़ रुपये (4 दिन) का कलेक्शन कर चुकी है. इंडियन बॉक्स आफिस पर जवान फिल्म के अलावा और किन बालीवुड फिल्मों ने पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की है. यहां उसकी लिस्ट देख सकते हैं.
पठान (Pathaan)
जवान के बाद पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पठान है. इस साल जनवरी में रिलीज हुई शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 280.75 करोड़ रुपये (5 दिन) की कमाई की थी. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अहम रोल वाली फिल्म पठान का लाइफटाइम कलेक्शन 543.05 करोड़ रहा है.
केजीएफ चैप्टर 2 (K.G.F Chapter 2)
पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन करने वाली इस लिस्ट में अगली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (K.G.F –Chapter 2) है. इसने 193.99 करोड़ रुपये (4 दिन) सिनेमाघरों में रिलीज के बाद पहले वीकेंड में कमाए थे. केजीएफ चैप्टर 2 पिछले साल अप्रैल में रिलीज हुई थी.
सुल्तान (Sultan)
सलमान खान की फिल्म सुल्तान जुलाई 2016 में रिलीज हुई थी. इसने अपने पहले वीकेंड में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 180.36 करोड़ रुपये (5 दिन) कमाए थे.
War (वार)
अक्टूबर 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार ने अपने पहले वीकेंड में 166.25 करोड़ रुपये (5 दिन) का कलेक्शन किया. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ अहर रोल में हैं.
भारत (Bharat)
बालीवुड हंगामा के मुताबिक सलमान खान की फिल्म भारत ने अपने पहले वीकेंड में 150.10 करोड़ रुपये (5 दिन) का कलेक्शन किया था. यह फिल्म जून 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
गदर 2 (Gadar 2)
साल 2001 में आई फिल्म गदर: एक प्रेम कथा का सिक्वल गदर 2 इस साल रिलीज हुई. 11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 134.88 करोड़ रुपये (3 दिन) का कलेक्शन किया. रिलीज के बाद 28 दिन में गदर 2 ने अबतक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 515 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जवान के आने के बाद इसके कमाई की रफ्तार काफी धीमी हो गई है.
प्रेम रतन धन पायो (Prem Ratan Dhan Payo)
सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो सिनेमाघरों में नवंबर 2023 में रिलीज हुई थी. इसने अपने पहले वीकेंड में 129.77 करोड़ रुपये (3 दिन) का कलेक्शन किया था.
बाहुबली 2 (Baahubali 2 – The Conclusion)
यह फिल्म अप्रैल 2017 में रिलीज हुई थी. इसने अपने पहले वीकेंड में 128.00 करोड़ रुपये (4 दिन) कमाए थे.
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)
आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान नवंबर 2018 में रिलीज हुई थी. इसने अपने पहले वीकेंड में 123.00 करोड़ रुपये (3 दिन) की कमाई की थी.
ब्रह्मास्त्र (Brahmastra – Part 1 Shiva)
यह फिल्म पिछले साल सितंबर महीने में रिलीज हुई थी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा ने अपने वीकेंड में 120.75 करोड़ रुपये (3 दिन) कमाए थे.