scorecardresearch

New Parliament Building: नए संसद भवन पर शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने दी अपनी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी ने की तारीफ

शाहरुख खान ने कहा कि नए भारत का नया संसद भवन शानदार है. वहीं संसद की नई इमारत को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है.

शाहरुख खान ने कहा कि नए भारत का नया संसद भवन शानदार है. वहीं संसद की नई इमारत को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
shahrukh-khan Akshay Kumar

फिल्मी जगत के दोनों सितारों ने शनिवार रात ट्विटर पर नए संसद भवन की एक झलक साझा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किए जाने पर खुशी जाहिर की. (IE File Photo)

Shah Rukh Khan, Akshay Kumar Celebrate 'New Parliament for New India: बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कहा कि नया संसद भवन “नए भारत” की दिशा में योगदान देगा और यह देश की विकास गाथा का प्रतीक बनेगा. फिल्मी जगत के दोनों सितारों ने शनिवार रात ट्विटर पर नए संसद भवन की एक झलक साझा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इसका उद्घाटन किए जाने पर खुशी जाहिर की. पीएम मोदी ने संसद के नए भवन पर अपने विचार साझा करने पर दोनों अभिनेताओं की प्रशंसा की. 

शाहरुख खान ने कहा- कितना शानदार है नया संसद भवन

शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विट के जरिए कहा कि हमारे संविधान को बनाए रखने वाले, इस महान राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का प्रतिनिधित्व करने वाले और इसके हर व्यक्ति की विविधता की रक्षा करने वाले लोगों के लिए कितना शानदार है नया संसद भवन. नए भारत के लिए एक नया संसद भवन...भारत के गौरव के सदियों पुराने सपने के साथ. जय हिन्द!” नए संसद भवन के बारे में अपने विचारों को खूबसूरती से व्यक्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शाहरुख की सराहना की. प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि नया संसद भवन लोकतांत्रिक शक्ति और प्रगति का प्रतीक है. यह आधुनिकता के साथ परंपरा का मिश्रण है.

Advertisment

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का गाइडलाइन जारी, विभाग के नोटिस का जवाब न देने वाले टैक्सपेयर्स पर गिरेगी गाज

नए संसद भवन पर होता है गर्व : अक्षय कुमार

बालीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि संसद के इस शानदार नए भवन को देखकर गर्व होता है. यह सदैव भारत की विकास गाथा का एक प्रतिष्ठित प्रतीक बना रहे.” दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में पले-बढ़े अक्षय ने कहा कि बचपन में वह देखते थे कि इंडिया गेट के पास की अधिकतर इमारतों का निर्माण अंग्रेजों ने किया था. उन्होंने ट्विटर पर साझा एक क्लिप में कहा कि आज इस एकदम नए और भव्य भवन को देखकर मेरा दिल गर्व से भर गया है. भारतीय संसद लोकतंत्र का मंदिर है. यह नए भारत का प्रतीक है. एक ऐसा भारत, जो न केवल संस्कृति और विरासत में सबसे आगे है, बल्कि अपनी प्रगति के साथ दुनिया में आगे भी बढ़ रहा है.”

अभिनेता ने “इस दिन को संभव बनाने” के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भगवान आने वाले सालों में भारत को अधिक से अधिक प्रगति हासिल करने का आशीर्वाद दे.” प्रधानमंत्री ने अक्षय के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नया संसद भवन वास्तव में हमारे लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ है.”

Central Vista Akshay Kumar Shahrukh Khan Parliament Narendra Modi