scorecardresearch

Pathaan on OTT: आपके ड्राइंग रूम में आएगा पठान! ओटीटी पर देखें शाहरुख खान की ब्‍लॉकबस्‍टर, कुछ घंटे बाद यहां होगी धमाकेदार एंट्री

सिनेमाघरों में धूम मचा रही शाहरुख और दीपिका की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म अब ओटीटी पर कुछ ही घंटो में रिलीज होने वाली है.

सिनेमाघरों में धूम मचा रही शाहरुख और दीपिका की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म अब ओटीटी पर कुछ ही घंटो में रिलीज होने वाली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
pathaan on OTT

बॉक्‍स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 56 दिनों में फिल्म पठान 1000 करोड़ का आंकड़ां पार कर चुकी है.

Shah Rukh Khan's Film Pathaan available on OTT : बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'पठान'अब तक आपने नहीं देखी? लेकिन देखना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यह फिल्म कुछ ही घंटो में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है. देश-दुनिया में रिकार्डतोड़ कमाई करने वाली शाहरूख खान की फिल्म पठान की ओटीटी पर रिलीज होने की तारीखों का एलान हो चुका है. प्राइम वीडियो ने देर रात बताया कि फिल्म'पठान'ओटीटी प्लेटफार्म पर कल यानी 22 मार्च को रिलीज हो रही है. मंगलवार की आधी रात के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की यह फिल्‍म ओटीटी पर धमाल मचाएगी. जिन फैंस को इस फिल्‍म का ओटीटी पर बड़ी बेसब्री से इंतजार था जो अब वह कुछ घंटों में पूरी हो जाएगी.

'पठान' बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल

सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्‍शन में बनी एक्शन से भरपूर यशराज फिल्म प्रोडक्शन हाउस की स्पाई यूनिवर्स ( YRF Spy Universe) थ्रिलर 'पठान' सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 56 दिनों में 1049 करोड़ की कमाई की. देश और दुनिया में रिकार्डतोड़ कलेक्शन कर रही शाहरूख खान की फिल्‍म पठान आज देर रात ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. सोशल मीडिया पर प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा की है. एक इंस्टाग्राम पोस्टर जारी कर प्राइम वीडियो ने लिखा कि 'इन दिनों मौसम में खराबी महसूस देखने को मिल रही है, आखिर ओटीटी पर पठान जो रिलीज होने वाली है!'

Advertisment

कब और कैसे ओटीटी पर देख सकेंग फिल्म 'पठान'

सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली शाहरुख और दीपिका की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ओटीटी पर कुछ ही घंटो में रिलीज होने वाली है. इस प्लेटफार्म पर देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, टैबलेट या स्‍मार्ट टीवी पर प्राइम वीडियो का ऐप इंस्‍टॉल करना होगा. पहले से प्राइम वीडियो का सब्‍सक्र‍िप्‍शन आपने ले रखा हो तो फिर फिक्र करने की कोई बात नहीं आप इस फिल्‍म को फ्री में देख सकेंगे. अगर सब्सक्रिप्शन नही है तो फिर पहले मेंबरशिन प्लान खरीदनी होगी. 179 रुपये का भुगतान करके आप एक महीने के लिए प्राइम वीडियो का सब्‍सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. तीन महीने का सब्‍सक्रिप्शन लेने के लिए आपको 459 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं 1499 रुपये में आप एक साल के लिए प्राइम वीडियो का सब्‍सक्रिप्‍शन खरीद सकते हैं.

Ott Deepika Padukone Shah Rukh Khan