scorecardresearch

Shaitaan Collection: अजय देवगन की शैतान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, ओपनिंग डे पर कमाए 14.5 करोड़

अजय देवगन की फिल्म शैतान ने रिलीज के पहले दिन 14.5 करोड़ रुपये कमाए. सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला भी अहम किरदार में हैं.

अजय देवगन की फिल्म शैतान ने रिलीज के पहले दिन 14.5 करोड़ रुपये कमाए. सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला भी अहम किरदार में हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
shaitaan box office collection

फिल्म शैतान का ओपनिंग डे कलेक्शन अजय देवगन की ही फिल्म दृश्यम 2 के आसपास रही.

बालीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म शैतान (Shaitaan) ने रिलीज के पहले दिन 14.5 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म को हिंदी वर्जन में देखने के लिए सिनेमाघरों में कुल 25.70 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिली. फिल्मकार विकास बहल (Vikas Bahl) के डायरेक्शन में बनी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म शैतान में अजय देवगन, आर माधवन के अलावा अभिनेत्री ज्योतिका (Jyotika) और जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala) भी अहम किरदार में हैं.

फिल्म शैतान के लिए एडवांस में 195,000 टिकट बिक चुकी हैं. दूसरे दिन सुपरनेचुरल थ्रिलर ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही 4.90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म को कम प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इसी शुक्रवार को रणदीप हुडा और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' (Tera Kya Hoga Lovely ) भी रिलीज हुई है.

Advertisment

Also Read : IPO से हुए मुनाफे पर कितना लगता है टैक्स? क्या है इस बोझ को कम करने का सही उपाय

क्या है फिल्म शैतान की कहानी

फिल्म शैतान अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके परिवार को छुट्टियों के दौरान एक रहस्यमय अजनबी द्वारा परेशान किया जाता है. इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को 2 स्टार दिए हैं. वह बताती हैं कि "गुजराती फिल्म 'वश' के इस रीमेक के साथ परेशानी यह है कि सभी 'काला-जादू' चालाकी अंततः सख्ती से की जाती है."

फिल्म शैतान में अजय देवगन और उनकी फैमिली पत्नी ज्योतिका, बेटी जानकी और बेटे अंगद की कहानी है. वे फार्महाउस पर जाते हैं. वहां एक शख्स आता है और उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है. मां-बाप लाचार हो जाते हैं. आखिर किस तरह अजय देवगन अपनी बेटी को वनराज के रूप में नजर आए आर माधवन के चंगुल से आजाद कराते हैं. माधवन असल में है कौन. इन सवालों के जवाब तो आपको फिल्म देखकर मिलेंगे.

इससे पहले भोला में नजर आए थे अजय देवगन

शैतान से पहले अजय देवगन फिल्म भोला में तब्बू (Tabu) के साथ नजर आए थे. फिल्म भोला ने रिलीज के पहले दिन 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का देश के भीतर लाइफटाइम कलेक्शन 90 करोड़ रुपये रहा था. फिल्म शैतान की पहले दिन की कमाई अजय देवगन की ही फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) की ओपनिंग के आस-पास बताई जा रही है. साल 2022 में आई फिल्म दृश्यम 2 ने रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये कमाए थे. सकारात्मक समीक्षाओं के साथ दृश्यम 2 ने भारत में 239 करोड़ रुपये की कमाई की, जो विशेष रूप से कठिन अवधि के दौरान बॉलीवुड के लिए एक दुर्लभ हिट के रूप में उभरी.

Ajay Devgn