scorecardresearch

NCP के अध्यक्ष बने रहेंगे शरद पवार, पद छोड़ने का फैसला लिया वापस

शरद पवार 3 दिन पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. लेकिन अब वह अपने फैसले को वापस लेकर पार्टी की कमान आगे भी संभालने वाले हैं.

शरद पवार 3 दिन पहले नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही थी. लेकिन अब वह अपने फैसले को वापस लेकर पार्टी की कमान आगे भी संभालने वाले हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
NCP supporters celebrate after party's core committee reject the resignation of Sharad Pawar as party president

शरद पवार द्वारा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फैसला वापस लेने के बाद पार्टी समर्थकों में जश्न की लहर. (ANI Photo)

NCP Chief Sharad Pawar Withdraws His Resignation: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले रहे हैं. तीन दिन पहले अपने इस्तीफे की घोषणा कर सबको चौंका देने वाले पवार ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते. पार्टी कार्यकर्ता उनसे इस्तीफे का फैसला वापस लेने की लगातार अपील कर रहे थे.

समर्थकों में खुशी की लहर

राकांपा प्रमुख पवार ने शुक्रवार को कहा कि मैं सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के भावनाओं का अनादर नहीं कर सकता. मेरे लिए दिखाए गए प्यार और विश्वास से मैं अभिभूत हूं. आप सभी की अपील को ध्यान में रखते हुए और पार्टी द्वारा गठित समिति के निर्णय का सम्मान करते हुए, मैं इस्तीफे के फैसले को वापस ले रहा हूं. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि किसी संगठन में किसी भी पद या जिम्मेदारी के लिए एक "उत्तराधिकार योजना" होनी चाहिए. शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी में संगठनात्मक बदलाव, नयी जिम्मेदारियां सौंपने और नया नेतृत्व तैयार करने पर ध्यान देंगे. उन्होंने कहा कि मैं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए भी पूरी ताकत से काम करूंगा और हमारी विचारधारा तथा पार्टी के लक्ष्यों को लोगों तक ले जाऊंगा.

Advertisment

शरद पवार ने किया एनसीपी की अध्यक्षता छोड़ने का एलान, वरिष्ठ नेताओं की कमेटी तय करेगी आगे की राह

2 मई को इस्तीफा देने का किया था एलान

इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार इसी मंगलवार 2 मई को इस्तीफे की घोषणा की थी. उनके इस फैसले से महाराष्ट्र में सियासी तूफान मच गया है. शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा के साथ ही मुंबई में उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्टी के कई नेता पवार के फैसले के खिलाफ हैं और चाहते हैं कि वह पार्टी का नेतृत्व करते रहें. दरअसल शरद पवार ने मुंबई में यह चौंकाने वाला बयान अपनी आत्मकथा “ऑन माई टर्म्स” के विमोचन के दौरान दिया.

Nationalist Congress Party Sharad Pawar