scorecardresearch

शरद पवार का बड़ा एलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल होंगे NCP के नए वर्किंग प्रेसिडेंट

NCP Working President: शरद पवार ने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल को नामित किया है.

NCP Working President: शरद पवार ने NCP के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल को नामित किया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sharad-Pawar

NCP Working President: ये फैसला पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर लिया गया है. (Photo-Indian Express)

Supriya Sule and Praful Patel will be the new working presidents of NCP: शरद पवार ने शनिवार को एक बड़ा एलान कर सभी राजनीतिक पंडित को चौका दिया है. पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल को नामित किया है. पवार ने ये पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर किया. NCP का गठन साल 1999 में कांग्रेस से अलग होने के बाद शरद पवार और पीए संगमा ने किया था.

अजित पवार के उपस्थिति में किया गया फैसला

यह घोषणा शरद पवार के भतीजे और राकांपा के एक प्रमुख नेता अजीत पवार की उपस्थिति में की गई थी. पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसके बाद पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था. पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित एनसीपी पैनल ने 5 मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था.

Advertisment

Also Read: Home Loan Rates: घर खरीदने का है प्लान? इन बैंकों में मिल रहा सबसे सस्ता होम लोन, चेक करें लेटेस्ट रेट

सुप्रिया सुले यहां संभालेंगी कमान

इंडिया टुडे के मुताबिक, सुप्रिया सुले को जहां महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, महिला युवा और लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है, वहीं प्रफुल्ल पटेल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गोवा की कमान संभालेंगे. एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील तटकरे को ओडिशा, पश्चिम बंगाल, किसान और अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. शरद पवार ने यह भी घोषणा की कि नंदा शास्त्री दिल्ली एनसीपी प्रमुख हैं.

Ncp Sharad Pawar