scorecardresearch

Covid Vaccine Price: कोविशील्ड और कोवैक्सीन की तीसरी डोज हुई सस्ती, सरकार के कहने पर कंपनियों ने घटाए दाम

Booster Dose Price: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक ने आज प्रीकॉशन डोज के भाव में कटौती के फैसले की जानकारी दी है.

Booster Dose Price: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक ने आज प्रीकॉशन डोज के भाव में कटौती के फैसले की जानकारी दी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
SII Bharat Biotech cut COVID vaccine prices for private hospitals

निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज दाम कम कर 225 रुपये प्रति डोज करने का फैसला किया गया है. (Image-Reuters)

Booster Dose Price: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दो दिग्गज कंपनियों सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) ने आज प्रीकॉशन डोज के भाव में कटौती के फैसले की जानकारी दी है. कल रविवार (10 अप्रैल) से निजी वैक्सीनेशन केंद्रो में 18 वर्ष व इससे अधिक की उम्र का कोई भी शख्स बूस्टर डोज लगवा सकेगा. इसके एक दिन पहले सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने बताया कि सरकार के बातचीत के बाद निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज का दाम कम कर 225 रुपये प्रति डोज करने का फैसला किया है.

Covaxin Booster Dose: ओमिक्रॉन के खिलाफ कोवैक्सीन की बूस्टर डोज प्रभावी, आईसीएमआर-भारत बॉयोटेक की स्टडी में खुलासा

आज के फैसले से इतना पड़ा फर्क

Advertisment

शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा था कि उसकी कोवीशील्ड वैक्सीन की बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये प्रति शॉट रखी जाएगी. वहीं अब आज कंपनी ने इसे घटाकर 225 रुपये कर दिया है. कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

वहीं दूसरी तरफ भारत बॉयोटेक की को-फाउंडर ज्वाइंट एमडी सुचित्रा इल्ला ने सभी वयस्कों के लिए बूस्टर डोज उपलब्ध कराने के फैसले पर खुशी जताई और कहा कि केंद्र सरकार से बातचीत के बाद कोवैक्सीन के बूस्टर डोज की कीमत 1200 रुपये से घटाकर 225 रुपये प्रति डोज करने का फैसला किया गया है.

,

रविवार से लगेगी बूस्टर डोज

कल से 18 वर्ष से अधिक की उम्र का कोई भी शख्स अपने नजदीकी निजी वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लगवा सकता है. इस प्रिकॉशन या बूस्टर डोज को 18 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले वे सभी लोग लगवा सकेंगे, जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए कम से कम 9 महीने बीत चुके हों. यानी अगर आपने वैक्सीन की दूसरी डोज अभी हाल में लगवायी है या उसे नौ महीने पूरे नहीं हुए हैं, तो अभी आपको बूस्टर डोज नहीं लगवानी है. अब तक स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले 6.4 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जा चुकी है.

Covid Vaccine : अब 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग भी लगवा सकेंगे वैक्सीन की तीसरी डोज, लेकिन सिर्फ प्राइवेट केंद्रों पर मिलेगी यह सुविधा

Covishield Covaxin Covid Vaccine Booster Dose