scorecardresearch

Silver, Gold Rate Today: सोना हुआ 233 रुपये सस्ता, जानिए 10 ग्राम का भाव

Gold Rate, Silver Price Today: चांदी के भाव 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

Gold Rate, Silver Price Today: चांदी के भाव 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Gold price in India, gold returns in India, gold returns in last 10 years, Gold price will increase or decrease in india, gold price will increase in 2020

Gold price will increase or decrease in India in 2020? Check gold returns in last 10 years.

Silver Rate Today, Gold Rate Today चांदी के भाव 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.

Silver, Gold Rate Today in India: दुनिया के बाजारों में सोने की कीमतों में नरमी का असर भारतीय बाजार में भी बुलियन के भाव पर देखा गया. सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने (Gold) का भाव 233 रुपये गिरकर 41,565 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसी तरह, चांदी की कीमतों में भी नरमी दर्ज की गई. चांदी (Silver) के भाव 157 रुपये फिसलकर 47,170 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए. चीन में कोरोना वायरस के कहर के चलते पिछले कुछ सत्र में भाव तेज हुए थे.

Advertisment

इससे पहले, शनिवार के कारोबार के दौरान हाजिर बाजार में सोने के दाम 41,798 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे. वहीं, चांदी की कीमत पिछले कारोबारी सत्र 47,327 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की गई थी.

Mutual Fund: ये है म्यूचुअल फंड का छुपा रुस्तम; 10 साल में 3 गुना कर दिया पैसा, चेक करें 1 से 10 साल का रिटर्न

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि ग्लोबल कीमतों का असर घरेलू बाजार पर देखा गया. इस बीच, चीन की तरफ से कोरोना वायरस पर वहां के नेशनल हेल्थ कमीशन के बयान ने सोने का सेंटीमेंट कमजोर किया.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, दरअसल, चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) का बयान आया कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इसके मरीजों का उपचार किया जा सकता है. इसके बाद सोने के भाव नरम पड़ गए. चीन में खासकर वुहान शहर में कोरोना का कहर है. अभी तक वहां तकरीबन 1800 के आसपास लोगों की मौत हो चुकी है. ग्लोबल बाजारों में सोना 24 कैरेट के हाजिर भाव में 233 रुपये तक की गिरावट आई.

ग्लोबल भाव में भी नरम पड़े भाव

ग्लोबल मार्केट में बुलियन के कीमतों की बात करें तो वहां भी नरमी देखी गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी के साथ 1,579 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. जबकि, चांदी का भाव 17.74 डॉलर प्रति औंस पर पिछले दिवस के स्तर पर टिकी हुई थी.

Gold Price Bullion Market Bullion