scorecardresearch

मनीष सिसोदिया दो दिन और रहेंगे CBI हिरासत में, पूर्व डिप्टी सीएम ने लगाया "मानसिक प्रताड़ना" का आरोप

Manish Sisodia In Court: दिल्ली की एक अदालत में शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत शनिवार को दो दिन बढ़ा दी गई है

Manish Sisodia In Court: दिल्ली की एक अदालत में शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत शनिवार को दो दिन बढ़ा दी गई है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Delhi excise policy, Court

It said voluminous data from Sisodia's email and mobile, etc. is also being forensically analysed.

Manish Sisodia accused CBI of mental torture: दिल्ली की एक अदालत में शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई हिरासत शनिवार को दो दिन बढ़ा दी गई है. विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने एजेंसी को सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया था. सीबीआई ने पहले दी गई रिमांड की अवधि समाप्त होने पर सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने के बाद उनकी रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी. दूसरी तरफ सुनवाई के दौरान सिसोदिया ने सीबीआई के ऊपर मानसिक प्रताड़ना का भी आरोप लगाया. सिसोदिया की CBI कस्टडी अवधि बढ़ाए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर जोरदार तंज कसा है.

मनीष सिसोदिया को बेल या जेल? कड़ी सुरक्षा के बीच आज सीबीआई कोर्ट में होंगे पेश

सिसोदिया का सीबीआई पर "मानसिक प्रताड़न" का आरोप

Advertisment

दिल्ली शराब नीति मामले में शनिवार को और दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे गए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के ऊपर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया. सिसोदिया ने अदालत को बताया कि एजेंसी ने हर दिन कई घंटे "समान सवाल" पूछकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. गिरफ्तारी के बाद पहली बार अदालत में सिसोदिया ने कहा कि हर दिन सुबह 8 बजे से वे एक ही सवाल पूछते रहते हैं..यह एक मानसिक उत्पीड़न है. उनके पास दस्तावेजों में कुछ भी नहीं है. सिसोदिया ने यह सुनिश्चित करने के लिए अदालत के निर्देश के बारे में भी बात की कि पूछताछ के दौरान उन्हें किसी भी "थर्ड-डिग्री उपायों" के अधीन नहीं किया गया है. उन्होंने अदालत से कहा कि पिछली बार मेरे वकील ने इस शब्द का उल्लेख किया. सिसोदिया ने आगे कहा कि वे (सीबीआई) मेरा सम्मान करते हैं. लेकिन 8-10 घंटे बैठना, वही सवाल रिपीट करने पर थर्ड डिग्री ही होता है. यह मानसिक उत्पीड़न है.

सिसोदिया नहीं कर रहे थे सही तथ्यों का खुलासा: सीबीआई

इससे पहले सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक पंकज गुप्ता ने सिसोदिया की और तीन दिन की हिरासत की मांग करते हुए एक अर्जी दाखिल की थी. उन्होंने कहा था कि आरोपी को दो आबकारी अधिकारियों के साथ सामना करने की जरूरत है. उन्हें केस डायरी से भी रूबरू कराने की जरूरत है. वहीं, सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने कहा कि पहले दिन और आज के बीच क्या अंतर है? असहयोग रिमांड का आधार नहीं हो सकता. सीबीआई ने आरोप लगाया कि सिसोदिया "असहयोगी, पूरी तरह से टालमटोल करने वाले और सही तथ्यों का खुलासा नहीं कर रहे" थे.

IIM Ahmedabad की फीस पर विवाद, 15 साल में 4 से 27 लाख होने का दावा, महेश्वर पेरी ने लगाया मुनाफाखोरी का आरोप

केजरीवाल ने क्या कहा?

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के मंत्री के बेटे के पास 8 करोड़ रुपये मिले लेकिन मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. वे उन्हें अगले साल पद्म भूषण से सम्मानित कर सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि उनका (भाजपा) कहना है कि मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं लेकिन छापेमारी में उनके पास से केवल 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं. सिसोदिया के बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिला.

सिसोदिया पर क्या है आरोप?

सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी के लिए एक शराब नीति तैयार करने को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं, जिसे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को हरी झंडी दिखाने के बाद रद्द कर दिया गया था. 51 वर्षीय मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार शाम को 2021-22 के लिए रद्द की गई शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.

Arvind Kejriwal Manish Sisodia Cbi