/financial-express-hindi/media/post_banners/q5Su8Z34AEoJxdd3cSo3.jpg)
मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए कई प्रयास व योजनाएं चलाई हैं.
PM Modi Birthday: केन्द्र की मोदी सरकार को सत्ता में आए 8 साल से ज्यादा समय हो चुका है. इस दौरान मोदी सरकार ने महिला के सशक्तिकरण के लिए कई प्रयास व योजनाएं चलाई हैं. जिनकी वजह से देश की आधी आबादी के जीवन में कई बड़े बदलाव आये हैं. मोदी सरकार का मकसद महिलाओं को समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का है, ताकि वो पुरूषों के बराबर कंधे कंधा मिलाकर चल सके. आज हम आप को ऐसी ही कुछ योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
हमारे देश में कई ऐसे राज्य हैं जहां पर बेटी का पता चलने पर या तो उस मांग के गर्भ में ही मार दिया जाता है या फिर पैदा होती ही, उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया जाता है. कई राज्यों में लड़कों के मुकाबले में लड़कियों की संख्या बहुत ही कम है. इसी स्थिति को देखते मोदी सरकार ने बेटियों को बचाने के लिए बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाई अभियान की शुरूआत की. इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जाती है, ताकि फिर कोई बेटी गर्भ में या फिर पैदा होते ही न मार दी जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान की शुरुआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत में की थी. इस अभियान के तहत घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को भी मदद दी जा रही है.
मोदी सरकार के 5 बड़े फैसले, जिससे इकोनॉमी और देश की राजनीति पर हुआ सीधा असर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
हमारे देश में करोड़ों ऐसे परिवार हैं, जो खाना बनाने के लिए लकड़ी और कोयले के चुल्हे का इस्तेमाल करते है. इन चुल्हों से निकलने वाले धुएं की वजह से महिलाओं में बड़ी संख्या में सांस से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं, ऐसे में महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री में रसोई गैस सिलेंडर दिये गए. देश भर में करीब 7.19 करोड़ से ज्यादा आर्थिक रूप कमजोर परिवारों को गैस कनेक्शन जा चुके हैं.
सुकन्या समृद्धि योजना
केन्द्र सरकार ने 22 जनवरी 2015 को सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बच्चियों के बैंक या डाकघर में खातें खोले गए. इस योजना के तहत खोले गए खातों में जमा रकम पर सबसे ज्यादा ब्याज तो मिलता है.
सुरक्षित मातृत्व योजना
10 अक्टूबर 2019 को शुरू की गई इस योजना के तहत मां बनने वाली महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं. साथ ही नई मांओं को उनकी देखभाल के लिए सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है. ताकि प्रसव के बाद पैसों की कमी की वजह से वो कुपोषण की शिकार न हो जाएं.
70 साल बाद देश में ‘Cheetah Return’, पीएम मोदी के जन्म दिन पे खास तोहफा
मुद्रा योजना
केन्द्र सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए 8 अप्रैल 2015 को मुद्रा योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत महिलाओं को आसान शर्तों पर कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है. ताकि वो अपन आत्मनिर्भर बन सके. अब तक करोड़ों महिलाएं इस योजना का लाभ उठा चुकी हैं.
सिलाई मशीन योजना
इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से हर राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को सिलाई की मशीन दी जा रही है. जो महिलाएं सिलाई-कढ़ाई करना जानती है वो सरकार की इस योजना के तहत मशीन के लिए आवेदन कर सकती हैं.