/financial-express-hindi/media/post_banners/UVyWWRsXpYm4ivW1UUPR.jpg)
Skoda Auto launches new edition of Kushaq: इसकी कीमत 16.19लाख से शुरू होती है.
Skoda Auto launches new edition of Kushaq: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने कुशाक (Kushaq) मिड साइज एसयूवी का नया मैट एडिशन पेश किया है. यह कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा, लेकिन इस स्पेशल मॉडल का प्रोडक्शन केवल 500 यूनिट्स तक सीमित होगा. नया स्कोडा कुशाक मैट एडिशन भारत में 16.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्कोडा कुशाक मैट एडिशन 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दोनों के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमतें 16.19 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 19.39 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं.
Introducing the limited Škoda Kushaq Matte Edition - your powerful new explorer.
— Škoda India (@SkodaIndia) July 3, 2023
The 1.5L TSI engine with a power output of 110 kW @ 5000-6000 rpm guarantees exceptional performance.
Book a test drive: https://t.co/Qv7MCz0cxG#SkodaIndia#SkodaKushaq#SkodaPowerfulExplorerpic.twitter.com/gPgw6ie9Qi
इसमें क्या है नया?
स्कोडा कुशाक का मैट एडिशन मैट फिनिश में कार्बन स्टील पेंट स्कीम को सपोर्ट करता है. इसके ओआरवीएम, दरवाज़े के हैंडल और रियर स्पॉइलर को कार्बन स्टील मैट बॉडीवर्क के अलग ग्लॉसी ब्लैक शेड में तैयार किया गया है. इसके अलावा, टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम पर आधारित होने के कारण, कुशाक मैट पूरी तरह से सुविधाओं से भरपूर है.
इंजन और गियरबॉक्स
स्कोडा कुशाक मैट एडिशन को पावर देने वाली एक 1.0-लीटर टीएसआई यूनिट है जो 113 बीएचपी और 178 एनएम का टार्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें 1.5-लीटर TSI मोटर भी मिलती है जो 148 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीएसजी के साथ आता है.
Written by: Shakti Nath Jha