scorecardresearch

स्कोडा ने लॉन्च किया Kushaq का नया एडिशन, SUV कई खूबियों से लैस, चेक करें कीमत, इंजन समेत सभी डिटेल्स

Skoda Auto launches new edition of Kushaq: स्कोडा का मिड साइज एसयूवी कुशाक कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा.

Skoda Auto launches new edition of Kushaq: स्कोडा का मिड साइज एसयूवी कुशाक कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Skoda

Skoda Auto launches new edition of Kushaq: इसकी कीमत 16.19लाख से शुरू होती है.

Skoda Auto launches new edition of Kushaq: स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने कुशाक (Kushaq) मिड साइज एसयूवी का नया मैट एडिशन पेश किया है. यह कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा, लेकिन इस स्पेशल मॉडल का प्रोडक्शन केवल 500 यूनिट्स तक सीमित होगा. नया स्कोडा कुशाक मैट एडिशन भारत में 16.19 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. स्कोडा कुशाक मैट एडिशन 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टीएसआई इंजन दोनों के साथ पेश किया गया है. इसकी कीमतें 16.19 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 19.39 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं.

Also Read: WhatsApp Updates: व्हाट्सऐप पर आसानी से चैट हिस्ट्री करें ट्रांसफर, क्लाउड अपलोड की जरूरत खत्म

Advertisment

इसमें क्या है नया?

स्कोडा कुशाक का मैट एडिशन मैट फिनिश में कार्बन स्टील पेंट स्कीम को सपोर्ट करता है. इसके ओआरवीएम, दरवाज़े के हैंडल और रियर स्पॉइलर को कार्बन स्टील मैट बॉडीवर्क के अलग ग्लॉसी ब्लैक शेड में तैयार किया गया है. इसके अलावा, टॉप-स्पेक स्टाइल ट्रिम पर आधारित होने के कारण, कुशाक मैट पूरी तरह से सुविधाओं से भरपूर है.

Also Read: Twitter vs Threads: ट्विटर को टक्कर देने के लिए 6 जुलाई को लॉन्च होगा मेटा का थ्रेड्स ऐप! ये फीचर्स होंगे शामिल

इंजन और गियरबॉक्स

स्कोडा कुशाक मैट एडिशन को पावर देने वाली एक 1.0-लीटर टीएसआई यूनिट है जो 113 बीएचपी और 178 एनएम का टार्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है. इसमें 1.5-लीटर TSI मोटर भी मिलती है जो 148 bhp और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीएसजी के साथ आता है.

Written by: Shakti Nath Jha

Whatsapp Updates Twitter Updates