/financial-express-hindi/media/post_banners/i4OxJqO4QTMGH7uYLADe.jpg)
BJP attacks Congress : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. (PTI Photo)
BJP attacks Rahul Gandhi and Congress over FIR against BJP IT cell chief Amit Malviya : बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया है. पार्टी की तरफ से इस हमले की कमान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संभाली. उधर, अमित मालवीय ने भी अपना वही ट्वीट एक बार फिर से शेयर करके कांग्रेस को चुनौती दी है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि मालवीय ने अपने इस ट्वीट में जो एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, उसमें कांग्रेस और राहुल गांधी को देशविरोधी साजिश में शामिल बताया गया है. अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के सदस्य रमेश बाबू की शिकायत पर दर्ज की गई है.
सच्चाई को दबाने की कोशिश : स्मृति ईरानी
बीजेपी ने इस मामले में खुलकर अमित मालवीय का समर्थन करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को सत्ता का दुरुपयोग बताया है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि यह ‘सच्चाई को दबाने’ के लिए सत्ता का दुरूपयोग है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि उनकी पार्टी को पता है कि ‘ राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान बीजेपी द्वारा अपनाये गये रुख की वजह से यह एफआईआर की गयी है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने ‘एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर उन्हें सत्ता मिल जाती है तो वे सच्चाई को दबाने के लिए किस हद तक जा सकते हैं.’’
स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान संदिग्ध विश्वसनीयता वाले लोगों के साथ साठगांठ की, जिनमें भारत सरकार को ‘अस्थिर’ करने के इच्छुक अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के करीबी भी शामिल हैं. इतना ही नहीं, ईरानी ने कहा कि ओपन सोसायटी के ग्लोबल अध्यक्ष सलिल सेठी, जो जॉर्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं, वे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल थे.
जॉर्ज सोरोस और उनके द्वारा फंडेड संगठनों का राहुल गांधी से ताल्लुक नया नहीं, पुराना है।
— BJP (@BJP4India) June 28, 2023
एक और प्रकाशन में स्पष्ट हुआ है कि सलील सेठी नामक एक सज्जन, जो ओपन सोसायटी के ग्लोबल अध्यक्ष हैं, वो जॉर्ज सोरोस के संस्थान के साथ हैं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में थे।
- श्रीमती… pic.twitter.com/xzifdr9cN7
मालवीय पर FIR चुप कराने की कोशिश : पूनावाला
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कांग्रेस की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर कुछ नहीं बल्कि चुप कराने और धमकाने के लिए कानून के प्रावधानों का गलत इस्तेमाल है.’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘ अगर राहुल गांधी किसी ट्वीट से इतना आहत हुए थे, तो वे अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा सकते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुश्मनी निभाने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करना यही दर्शाता है कि कांग्रेस का अपना संचार और सोशल मीडिया काफी हद तक अक्षम है इसलिए उसे लड़ाई लड़ने के लिए राज्य पुलिस की जरूरत है. दयनीय. अदालत में मिलते हैं.’’
सोशल मीडिया पर झूठ कौन फैला रहा है : प्रियांक खरगे
बीजेपी की प्रतिक्रियाओं का जवाब देते हुए कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि जब भी बीजेपी को कानून का सामना करना पड़ता है तो वो हायतौबा मचाने लगती है. उन्होंने कहा, बीजेपी को देश के कानून का पालन करने में दिक्कत होती है, उन्हें संविधान से समस्या है और जब हम कानून या संविधान को लागू करते हैं तो उन्हें इसमें भी परेशानी होती है.’’ प्रियांक ने कहा, ‘‘मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि मालवीय के खिलाफ एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है? वीडियो का निर्माता कौन है? वीडियो फैलाने वाला कौन है? सोशल मीडिया पर इसे कौन फैला रहा है? यह झूठ कौन फैला रहा है? मैंने कर्नाटक के लोगों से वादा किया है कि फेक न्यूज पर लगाम लगाई जाएगी.’’