scorecardresearch

Indian Railway: फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें और 3 महीने चलेंगी, टिकट बुकिंग के लिए चेक कर लें रूट और शेड्यूल

त्यौहारों के चलते अधिक यात्री रेल यात्रा करते हैं तो इसकी तैयारी रेलवे पहले कर लेती है और कुछ समय के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करती है. इन्हें फिर परिस्थितियों के मुताबिक आगे भी बढ़ाया जाता है.

त्यौहारों के चलते अधिक यात्री रेल यात्रा करते हैं तो इसकी तैयारी रेलवे पहले कर लेती है और कुछ समय के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करती है. इन्हें फिर परिस्थितियों के मुताबिक आगे भी बढ़ाया जाता है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
some festive special trains will continue after pre decided date ends eastern railway decides check the list

अब लगभग 80 फीसदी मेल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है और 91 फीसदी उपनगरीय ट्रेन शुरू हो चुकी है.

Indian Railways Festive Special Trains: त्यौहारों के चलते अधिक यात्री रेल यात्रा करते हैं तो इसकी तैयारी रेलवे पहले कर लेती है और कुछ समय के लिए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करती है. इन्हें फिर परिस्थितियों के मुताबिक आगे भी बढ़ाया जाता है. इसी कड़ी में पूर्व रेलवे कुछ त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन तीन महीने और बढ़ा रही हैं जिनका समय और स्टेशन का ठहराव पहले की तरह ही रहेगा. इन ट्रेनों की सूची नीचे दी जा रही है और जो अप दिशा की ट्रेनें हैं उनकी बुकिंग 18 मार्च की सुबह 8 बजे से इंटरनेट और पीआरएस काउंटरों के जरिए उपलब्ध होगी.

कोरोना महामारी के चलते पिछले साल ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद हो गया था जिसे धीरे-धीरे शुरू किया गया. हालांकि अभी भी रेलवे अपनी पूरी क्षमता के साथ परिचालन नहीं कर रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर जानकारी दी थी कि अब लगभग 80 फीसदी मेल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है और 91 फीसदी उपनगरीय ट्रेन शुरू हो चुकी है. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन धीरे-धीरे शुरू हो रही हैं.

Advertisment

इन ट्रेनों का जारी रहेगा आवागमन

  • ट्रेन 02323 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल शुक्रवार को चलती है. पहले इसे 26 मार्च तक ही चलाया जाना था लेकिन अब इसे 25 जून तक चलाया जाएगा.
  • ट्रेन 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल बुधवार को चलती है. पहले इसे 31 मार्च तक चलाया जाना था लेकिन अब इसे 30 जून तक चलाया जाएगा.
  • ट्रेन 02331 हावड़ा-जम्मू तवी स्पेशल मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती है. पहले इसे 30 मार्च तक चलाया जाना था लेकिन अब यह 29 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 02332 जम्मू तवी-हावड़ा स्पेशल गुरुवार, रविवार और सोमवार को चलती है. पहले यह ट्रेन 1 अप्रैल 2021 तक चलाई जानी थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1 जुलाई 2021 कर दिया गया है.
  • ट्रेन 02343 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलती है और यह 31 मार्च तक चलाई जानी थी लेकिन इसे बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है .
  • ट्रेन 02344 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह स्पेशल प्रतिदिन चलती है. इसे 1 अप्रैल तक चलाया जाना था जिसे बढ़ाकर 1 जुलाई 2021 तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन 03019 हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल प्रतिदिन चलती है.इसे 31 मार्च तक चलाया जाना था जिसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है.
  • ट्रेन 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन चलती है. इसे 2 अप्रैल 2021 तक चलाया जाना था जिसे बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन 03021 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल प्रतिदिन चलती है और इसे 31 मार्च चलाया जाना था लेकिन अब यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 03022 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल प्रतिदिन 1 अप्रैल तक चलाई जानी थी जिसे बढ़ाकर 1 जुलाई कर दिया गया है.
  • ट्रेन 03141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल 31 मार्च तक प्रतिदिन चलने वाली थी लेकिन अब यह ट्रेन 30 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 03142 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह स्पेशल 1 अप्रैल तक चलने वाली थी जिसे बढ़ाकर 1 जुलाई कर दिया गया है.
  • ट्रेन 03173 सियालदाह-अगरतला हफ्ते में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है. अब यह ट्रेन 30 मार्च की बजाय 29 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 03174 अगरतला-सियालदह स्पेशल हफ्ते में चार दिन गुरुवार, शनिवार, रविवार और मंगलवार को 1 अप्रैल तक चलती लेकिन अब यह 1 जुलाई तक चलेगी.

कोरोना की दूसरी लहर को जल्द रोकने की जरूरत, उठाने होंगे निर्णायक कदम: PM मोदी

  • ट्रेन 03175 सियालदह-सिलचर स्पेशल हफ्ते में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलती है. पहले इसे 31 मार्च तक चलाया जाना था लेकिन अब इसे 30 जून तक चलाया जाएगा.
  • ट्रेन 03176 सिलचर-सियालदह स्पेशल हफ्ते में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को चलती है. पहले इसे 2 अप्रैल तक चलाए जाना था जिसे बढ़ाकर 2 जुलाई कर दिया गया है.
  • ट्रेन 03185 सियालदह-जयनगर स्पेशल प्रतिदिन चलती है और अब यह 31 मार्च के बजाय 30 जून तक चलेगी.
  • ट्रेन 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल प्रतिदिन चलती है और अब इसे 1 अप्रैल की बजाय 1 जुलाई तक चलाया जाएगा.
Indian Railways