/financial-express-hindi/media/post_banners/9pkULgTuH76e2pesA30s.jpg)
Sonali Phogat (File Image)
Sonali Phogat Dies of Heart Attack: भाजपा नेता, बिग बॉस फेम और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक से मौत हो गई है. उनके भाई वतन ढाका ने मौत की खबर की पुष्टि की है. उनकी एक बेटी है. वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है. बता दें कि 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे. सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थीं. सोनाली फोगाट भारत में बंद हो चुके चीनी एप टिकटॉक एप पर काफी लोकप्रिय हुई थीं.
सोनाली फोगाट ने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वह हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह आगामी आदमपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव में भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. कुछ दिन पहले उन्होंने कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात भी की थी. कुलदीप बिश्नोई ने हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन की थी.
चीनी एप टिकटॉक पर अपनी रील्स के लिए मशहूर रही सोनाली फोगाट 2019 हरियाणा चुनाव के दौरान भी काफी सुर्खियों में थीं. वह रियल्टी शो बिग बॉस-14 का हिस्सा भी बन चुकी थीं. बिग बॉस-14 शो के दौरान सोनाली ने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे. इस रियल्टी शो में उन्होंने बताया था कि पति संजय फोगाट की मौत के बाद उनकी जिंदगी मेंं एक और शख्स आया था. हालांकि इस दौरान उस शख्स का बिना जिक्र किए सोनाली ने बताया कि कुछ निजी कारणों की वजह से रिश्ते का अंत बीच में ही हो गया.
टिकटॉक स्टार और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. हालांकि स्थानीय प्रशासन इसकी पुष्टि करने में जुटा है. दुखद घटना सोमवार रात गोवा में घटी. सोनाली बीजेपी नेताओं के साथ गोवा दौरे पर गई थी.