/financial-express-hindi/media/post_banners/t8uaR8OeOvOb1nj630hC.jpeg)
Bengaluru Opposition Meet: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का स्वागत करते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया. (Photo shared by INC on Twitter)
Sonia Gandhi, Rahul, Mallikarjun Kharge reach Bengaluru : चौबीस विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी सोमवार को बेंगलुरू पहुंच गईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी उनके साथ ही बेंगलुरु पहुंचे. हवाईअड्डे पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने तीनों नेताओं का स्वागत किया. सोमवार की शाम से शुरू हो रही दो दिन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए विपक्ष के बड़े नेताओं का पहुंचना लगातार जारी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.
साज़िशों का डटकर सामना करेंगे : खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक से पहले पीएम मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला किया. बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की मंगलवार को आयोजित बैठक का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ आते देखकर बीजेपी बौखला गई है और यही वजह है कि एनडीए के अलग-थलग हो चुके दलों को फिर से साथ लाकर संख्याबल दिखाने की कोशिश की जा रही है. खरगे ने सवाल किया, "मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी? हमारा जो गठबंधन है, वो तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है. लेकिन उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को एजेंसियों के दुरुपयोग से धमकाना. पर हम निडर हैं, उनकी साज़िशों का डटकर सामना करेंगे और जनता की आवाज़ उठाएंगे."
मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी ?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 17, 2023
हमारा जो गठबंधन है, वो तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है।
उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को एजेंसियों के दुरुपयोग से धमकाना।
पर हम… pic.twitter.com/PLKbLkzOxF
एकजुट होकर संविधान को बचाने का काम करेंगे : खरगे
खरगे ने विपक्षी एकता की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "देश के लोकतंत्र और संविधान को अगर ठेस पहुंचती है तो हमारा कर्त्तव्य है कि एकजुट होकर इसे बचाने का काम करें." तमिलनाडु की डीएमके सरकार के एक और मंत्री के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर टिप्पणी करते हुए खरगे ने कहा, "जब तक कोई नेता दूसरी पार्टी में होता है, वो भ्रष्टाचारी होता है. फिर जैसे ही वो बीजेपी में शामिल होता है, बीजेपी की वॉशिंग मशीन में धुलकर साफ हो जाता है. डराने-धमकाने और उत्पीड़न करने की बीजेपी की पुरानी आदत है, लेकिन हम डरेंगे नहीं."
देश के लोकतंत्र और संविधान को अगर ठेस पहुंचती है तो हमारा कर्त्तव्य है कि एकजुट होकर इसे बचाने का काम करें।
— Congress (@INCIndia) July 17, 2023
जब तक कोई नेता दूसरी पार्टी में होता है, वो भ्रष्टाचारी होता है। फिर जैसे ही BJP में शामिल होता है, BJP की वाशिंग मशीन में धुलकर साफ हो जाता है।
डराने-धमकाने और उत्पीड़न… pic.twitter.com/8TRbQI0cy1
2024 में मिलेगा कर्नाटक जैसा जनादेश : शिवकुमार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के सूत्रधार समझे जाने वाले राज्य के उप-मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने बैठक से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्षी दलों का साथ आना एक शुरुआत है. उनका साथ मिलकर सोचना प्रगति का रास्ता है और मिलकर काम करना सफलता की गारंटी है. उन्होंने कहा कि हम आपसी समझदारी और एकता के साथ इस लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ेंगे और 2024 में पूरा देश हमें वैसा ही जनादेश देगा, जैसे कर्नाटक की जनता ने दिया है."