scorecardresearch

High Street Locations: साउथ एक्स, नोएडा सेक्टर 18 देश के सबसे अधिक चहल-पहल वाले शॉपिंग प्लेस में: सर्वे

Best High Street in India: देश के अलग अलग शहरों में 30 चहल-पहल वाले महंगे खरीदारी स्थलों (हाई स्ट्रीट्स) में बेंगलुरु का एमजी रोड शीर्ष पर है.

Best High Street in India: देश के अलग अलग शहरों में 30 चहल-पहल वाले महंगे खरीदारी स्थलों (हाई स्ट्रीट्स) में बेंगलुरु का एमजी रोड शीर्ष पर है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
High Street

Bengaluru MG Road: दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन हाई स्ट्रीट लोकेशंस क लिस्ट में चौथे स्थान पर है.

Top High Street Locations in India: देश के अलग अलग शहरों में 30 चहल-पहल वाले महंगे खरीदारी स्थलों (हाई स्ट्रीट्स) में बेंगलुरु का एमजी रोड शीर्ष पर है. इसके बाद हैदराबाद का सोमाजीगुड़ा और मुंबई का लिंकिंग रोड हैं. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक की एक अध्ययन रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला गया है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का साउथ एक्सटेंशन (भाग 1 और भाग 2) चौथे स्थान पर है. यह रैंकिंग ग्राहकों को इन हाई स्ट्रीट पर मिलने वाले अनुभवों के गुणवत्ता मानकों के आधार पर तैयार की गई है.

बेंगलुरु में सबसे अच्छी हाई स्ट्रीट

नाइट फ्रैंक इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु में सबसे अच्छी हाई स्ट्रीट हैं, जो ग्राहकों को खरीदारी में बेहतर अनुभव प्रदान करती हैं. टॉप 10 की लिस्ट में इसके 4 बाजार शामिल हैं. नाइट फ्रैंक ने देश के 8 प्रमुख बाजारों में 30 हाई स्ट्रीट के सर्वे के आधार पर ‘थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2023- हाई स्ट्रीट रियल एस्टेट आउटलुक’ रिपोर्ट जारी की है.

Advertisment

कोलकाता की पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट

कोलकाता की पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट पांचवें स्थान पर हैं. इनके बाद चेन्नई के अन्ना नगर, बेंगलुरु की कमर्शियल स्ट्रीट, नोएडा का सेक्टर-18 मार्केट, बेंगलुरु के ब्रिगेड मार्ग और बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट का नंबर आता हैं. शीर्ष 10 हाई स्ट्रीट पहुंच की सुलभता, वाहन पार्किंग की सुविधा और खुदरा विक्रेताओं की विविधता के आधार पर तय की गई हैं.

फर्म ने बताया कि मुख्य मार्ग से शुरू होकर अंदर तक फैले दिल्ली के खान मार्केट और गुरुग्राम के डीएलएफ गैलेरिया जैसे बाजार रैंकिंग में काफी पिछड़ गए, जबकि सड़क से लगे बेंगलुरु में एमजी रोड से हैदराबाद में सोमाजीगुड़ा, मुंबई में लिंकिंग रोड, कोलकाता में अन्ना नगर, पार्क स्ट्रीट और कैमेक स्ट्रीट इस सूची में टॉप पर रहे.

मॉडर्न और नॉन-मॉडर्न रिटेल

फाइंडिंग के अनुसार, एनसीआर, कोलकाता और अहमदाबाद नॉन-मॉडर्न रिटेल सेक्टर के हाई कंसंट्रेशन वाले टॉप 3 मार्केट हैं, जबकि अहमदाबाद और कोलकाता में की हाई स्ट्रीट पर अभी तक कई बड़े राष्ट्रीय और विदेशी रिटेल विक्रेताओं की हाई लेवल पर एंट्री और एक्सपेंशन नहीं हुआ है। सड़कों पर, नॉन-मॉडर्न रिटेल सेक्टर में एनसीआर का प्रभुत्व इस तथ्य से उपजा है कि यहां पारंपरिक और आधुनिक दोनों रिटेल आउटलेट एक साथ कई साल से लगातार बढ़ रहे हैं.

Noida Bengaluru New Delhi