/financial-express-hindi/media/post_banners/md1XapnupxQkSYtBSgFQ.jpg)
UP Municipal Election Results 2023: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है. (IE File Photo)
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023: समाजवादी पार्टी यानी सपा के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया कि नगर निकाय चुनावों (UP Urban Local Bodies Election) में भारतीय जनता पार्टी यानी भाजपा (BJP) हर हथकंडे अपनाने के बाद भी नगरों से थोड़ा बाहर की सीटों पर बुरी तरह हारी है.
सपा प्रमुख ने रविवार को एक ट्वीट में सपा के विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों और भाजपा के खिलाफ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई. सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपने इसी ट्वीट में आगे कहा कि नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है.
नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के ख़िलाफ़ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 14, 2023
नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है।
सपा को मिली 191 नगर निगम पार्षद पद पर जीत
यूपी के सभी 17 नगर निगमों के मेयर पद पर भाजपा ने एकतरफा जीत दर्ज की है. राज्य के 1420 पार्षदों में 813 सीटों पर भी बीजेपी ने जीत हासिल की. इसके अलावा भाजपा ने नगर पालिका परिषदों के 89 अध्यक्ष और 191 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चुनाव जीता. भाजपा के मुकाबले समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राज्य के अन्य सियासी दलों ने 17 नगर निगमों में से किसी भी सीट पर कब्जा नहीं कर सके. हालांकि सपा ने नगर निगमों में 191 पार्षद, 35 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और 79 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर चुनाव जीता है.
यूपी नगर निगमों में EVM से और बाकी पदों के लिए मतपत्र से कराए गए थे चुनाव
भाजपा ने राज्य की सभी 17 नगर निगमों में मेयर की सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की और विपक्षी दलों का खाता भी नहीं खुला. यूपी चुनाव आयोग ने बताया कि भाजपा को अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के अलावा अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद नगर निगमों में महापौर पद पर जीत मिली है. उत्तर प्रदेश में दो चरणों में 4 मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ और इसी शनिवार 13 मई की सुबह शुरू हुई मतगणना रविवार दोपहर तक पूरी हुई. इस चुनाव में नगर निगमों में ईवीएम से मतदान कराया गया था जबकि नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में बैलट पेपर से मतदान कराया गया था.