/financial-express-hindi/media/post_banners/vyqoCqVsvd64U7KO9RjG.jpg)
समाजवादी पार्टी के फाउंडर 82 साल के मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया.
Mulayam Singh Yadav Latest News: समाजवादी पार्टी संरक्षक और लोकसभा सांसद मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह निधन हो गया. 82 साल के मुलायम सिंह यादव दिल्ली से सटे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबियत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें 2 अक्टूबर से ही आइसीयू में रखा गया था. वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. फिलहाल न्यूज एजेंसी के अनुसार उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली. उत्तर प्रदेश के सैफई में उनका अंतिम संस्कार होगा.
Samajwadi Party supremo and former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav passes away at the age of 82, confirms Akhilesh Yadav.
— ANI (@ANI) October 10, 2022
He was under treatment at Gurugram's Medanta hospital since last week. pic.twitter.com/qDYIuT5DcH
मुलायम सिंह की हालत 2 अक्टूबर से गंभीर बनी हुई थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. रिपोर्ट के अनुसार उनकी किडनी भी सामान्य तौर पर काम नहीं कर रही थी. मुलायम सिंह काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से गुजर रहे थे और इसके पहले भी उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.
पीएम मोदी ने भी किया याद
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि देश में इमरजेंसी के दौरान मुलायम सिंह यादव ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सच्चे सिपाही के रूप में काम किया.
PM Modi remembers Samajwadi Party supremo Mulayam Singh Yadav and says he was "a key soldier for democracy during the Emergency".
— ANI (@ANI) October 10, 2022
"His Parliamentary interventions were insightful and emphasised on furthering national interest," PM adds.
(file photo) pic.twitter.com/FnWEmbsuSa
अखिलेश यादव ने भी दी सूचना
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव खुद मेदांता अस्पताल में मौजूद थे. उन्होंने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह जानकारी दी है. अखिलेश से पहले शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव दिल्ली में ही मौजूद थे. अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल और बच्चे भी गुरुग्राम पहुंचे हैं.
मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 10, 2022
यूपी के पूर्व सीएम और देश के रक्षामंत्री रहे
22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में जन्मे मुलायम सिंह यादव करीब 6 दशक तक सक्रिय राजनीति में रहे. वह कई बार यूपी विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य रहे. इसके अलावा उन्हें कई बार लोकसभा सांसद के रूप में चुना गया. मुलायम सिंह यादव ने 3 बार यूपी के सीएम रहे हैं. वहीं उन्होंने 1996 में एचडी देवगौड़ा की संयुक्त गठबंधन वाली सरकार में रक्षामंत्री के रूप में भी काम किया.