/financial-express-hindi/media/media_files/upbjypbb7wZFSCByDabL.jpg)
मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र, बदांयू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. (Express file photo)
SP First Candidate List for Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी यानी सपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट मंगलवार को जारी की. मैनपुरी लोकसभा सीट से मौजूदा सपा सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से चुनाव मैदान में उतरेंगी. सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को फिरोजाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि धर्मेंद्र यादव को बदायूं संसदीय क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.
मैनपुरी यादव परिवार का गढ़ है और इस सीट का प्रतिनिधित्व बीते कुछ सालों से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव कर चुके हैं. मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क भी संभल सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे.
बदायूं से धर्मेंद्र तो अक्षय यादव फिरोजाबाद से लड़ेंगे चुनाव
यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा राज्य की राजधानी लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे. मेहरोत्रा फिलहाल लखनऊ मध्य सीट से विधायक हैं. राम गोपाल यादव (मुलायम के चचेरे भाई के बेटे) अक्षय फिरोजाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र, बदांयू निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जहां से वह 2014 के आम चुनाव में चुने गए थे. 2024 लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 16 नाम शामिल हैं.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 30, 2024
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में ये हैं शामिल
लोकसभा सीट - उम्मीदवार नाम
मैनपुरी - डिंपल यादव
बदायूं - धर्मेंद्र यादव
फिरोजाबाद - अक्षय यादव
खीरी - उत्कर्ष यादव
फैजाबाद - अवधेश प्रसाद
गोरखपुर - काजल निषाद
लखनऊ - रविदास मेहरोत्रा
उन्नाव - अनु टंडन
संभल - शफीकुर्रहमान बर्क
एटा - देवेश शाक्य
धौरहरा - आनंद भदौरिया
फर्रूखाबाद - डॉ नवल किशोर शाक्य
अबकरपुर - राजाराम पाल
बांदा - शिवशंकर सिंह पटेल
अंबेडकर नगर - लालजी वर्मा
बस्ती - राम प्रसाद चौधरी
इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव कराए जाने की उम्मीद है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे राजनीतिक पार्टियों में इसे लेकर तैयारिया तेज हो गई. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी भी कर दी है.