/financial-express-hindi/media/post_banners/lMNGhP62ELyByoOFPYjS.webp)
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पर मामले के गवाहों को धमकाने का आरोप है
वक्फ की संपत्ति में गड़बड़ी के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को चार दिन के लिए एसीबी की हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले गड़बड़ी के मामले में शुक्रवार को एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को करीब आठ घंटों तक पूछताछ की थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी दिल्ली वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं की शिकायतों की जांच कर रही है. अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं.
छापेमारी में 24 लाख की नकदी और अवैध हथियार बरामद
मामले में छापेमारी करते हुए एसीबी ने अमानतुल्लाह और उसके करीबियों के ठिकानों से 24 लाख की नकदी और बिना लाइसेंस वाले दो हथियार बरामद किए है. एसीबी ने अमानतुल्लाह पर गवाहों को धमकाने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल ऑफिस को चिठ्ठी लिखकर अमानतुल्लाह को दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने की सिफारिश की है. एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के साथ ही उसके करीबी हामिद अली खान को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ में हामिद अली ने बताया है कि अमानतुल्लाह ने ही उसके घर में हथियार और नकदी रखी थी. एसीबी को जामिया नगर में हामिद अली के घर से बिना लाइसेंस के हथियार, जिंदा कारतूस और 12 लाख की नकदी बरामद की थी. हामिद अली को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
मामले में तीन FIR दर्ज हो चुकी है
इस मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. अमानतुल्लाह के करीबी हामिद और कौशर इमाम सिद्दीकी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इन दोनों के घरों से छापेमारी के दौरान एसीबी को अवैध हथियार मिले थे. हालांकि अभी तक कौशर इमाम सिद्दीकी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जबकि तीसरी एफआईआर अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने पहुंची टीम पर हुए हमले को लेकर दर्ज की गई है. शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार करने पहुंची एसीबी की टीम पर अमानतुल्लाह खान के रिश्तेदारों और जानकारों ने हमला कर दिया था.
करीब दो साल पहले अमानतुल्लाह खान ने वक्फ में तय सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए 32 लोगों को भर्ती कराया था. जिसके खिलाफ दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने शिकायत की थी.
केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सत्येन्द्र जैन को गिरफ्तार किया गया और फिर मनीष सिसोदिया पर छापेमारी की गई, लेकिन एजेंसियां कुछ भी साबित नहीं कर पाई हैं. इसके बाद आज अमानतुल्लाह खान के गिरफ्तार कर लिया गया है. केजरीवाल ने कहा कि लगता है भाजपा को गुजरात चुनाव में अपने हाथों से जाता हुआ दिखाई दे रहा है.